किसान अनुदान योजना mp , कृषि उपकरण खरीदने में मिलेगी भारी छूट , सरकार दे रही है सब्सिडी 2023

किसान अनुदान योजना mp , कृषि उपकरण , किसान अनुदान , mp kisan अनुदान योजना , कृषि के फायदे और नुकसान , प्रक्रिया , योग्यता , किसान न्याय , मध्य प्रदेश सरकार , शिवराज सिंह चौहान किसान , किसान सब्सिडी

किसान अनुदान योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है इसके अंतर्गत सरकार किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर उनको सब्सिडी प्रदान करेगी ताकि किसानों का आर्थिक भार कम हो सके और वह अपनी आय में वृद्धि कर सके। इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू किया है ।

Table of Contents

MP किसान अनुदान योजना 2023

यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की योजना है जिसके अंर्तगत किसानों को कृषि उपकरण में सब्सिडी दी जाएगी और जिसमे 30–50% तक सब्सिडी यानी 40000–60000 रुपए सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जायेंगे। यह एक महत्वकांक्षी योजना है इससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा । और किसान आधुनिक तरीके से कृषि कर पाएंगे । अगर कोई महिला किसान इसका लाभ लेना चाहती है तो उसको और अधिक लाभ प्रदान किया जायेगा जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा ।

Mp kisan yojana yojana 2023 का उद्देश्य 

मध्य प्रदेश राज्य में शुरू इस योजना का उद्देश्य है कि किसानों को आधुनिक तरीके से कृषि करने का मौका मिल सके किसान कृषि उपकरण खरीद कर आसानी से कृषि की जुताई , बुआई , कटाई आदि कर सकता है इससे किसानों को कम मेहनत पर अधिक लाभ प्रदान होगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी । इससे मध्य प्रदेश में कृषि का GDP में योगदान भी बढ़ेगा । और इसका लाभ हर स्तर पर दिखेगा ।

महिलाओ को मिलेंगे 10 लाख रुपए 

MP कृषि उपकरण योजना का लाभ

  • इस योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी ।
  • इससे किसानों को आधुनिक तरीके से कृषि करने का मौका मिलेगा ।
  • इससे किसानों का योगदान GDP में बढ़ेगा ।
  • इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा और महिलाए आत्मनिर्भर बनेगा ।
  • मध्य प्रदेश राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था में बढ़ोत्तरी होगी ।
  • किसानों को 40000 से 60000 रुपए सब्सिडी के रूप में दिए जायेंगे ।

अब कोई नही होगा फेल जाने कैसे 

कृषि उपकरण योजना या कृषि अनुदान योजना में किन सिंचाई उपकरणों में छूट मिलेगी ?

  • किसानों द्वारा प्रयोग विद्युत पंप 
  • किसानों द्वारा प्रयोग डीजल पंप 
  • सिंचाई में उपयोगी पाइपलाइन
  • ड्रिप सिस्टम की उपयोगी चीजे
  • सिंचाई का स्प्रिंकलर सेट
  • सिंचाई में उपयोगी रेन गन सिस्टम

किसान उपकरण योजना में किन उपकरणों में छूट मिलेगी ?

  • लेजर लैंड लेवलर मशीन
  • रोटावेटर, पावर टिलर मशीन
  • रेजड बेड प्लांटर मशीन
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक) जो कृषि के लिए उपयोगी
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर मशीन
  • स्वचालित रीपर मशीन
  • ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर उपकरण
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर मशीन
  • पैड़ी ट्रांसप्लांटर उपकरण
  • सीड ड्रिल उपकरण
  • रीपर कम बाइंडर उपकरण
  • हैप्पी सीडर
  • जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर उपकरण
  • पावर हैरो मशीन
  • पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
  • मल्टीक्रॉप प्लांट्स
  • छोटे ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक)
  • मल्चर मशीन
  • श्रेडर मशीन

किसान अनुदान योजना 2023 की ध्यान रखने योग्य बातें 

  • इस योजना का आवेदन ऑनलाइन करना होगा जिसे जिला अधिकारी ऑनलाइन स्वीकृति देगा ।
  • अगर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो आप 6 महीने तक फिर से आवेदन नही कर पाएंगे ।
  • एक डीलर चुनने के बाद फिर से डीलर नही बदल सकते हो ।
  • डीलर को किसानों द्वारा भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए ।
  • अधिकारी द्वारा डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन ऑफलाइन किया जाएगा ।

किसानों को मिलेगी हमेशा मुफ्त में बिजली

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना 2023 के पात्र किसान कोन कोन है ?

  • ट्रैक्टर में सब्सिडी पाने के लिए केवल वे ही किसान पात्र होगे जिन्होने गत 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावर टिलर क्रय पर कृषि मंत्रालय की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है। ट्रेक्टर एवं पावर टिलर में से किसी एक चीज पर ही सब्सिडी का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
  • स्वचालित उपकरण के लिए केवल वे ही किसान पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर कृषि मंत्रालय की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
  • ट्रैक्टर से चलने वाले कृषि उपकरण में ट्रैक्टर का उस व्यक्ति के नाम होना जरूरी है । केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर कृषि मंत्रालय  की किसी भी योजना के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ प्राप्त नही किया है ।
  • सिंचाई उपकरण के लिए वे किसान पात्र होंगे जिनके पास खुद की भूमि है । जिन्होंने 7 वर्षों में कृषि सिंचाई उपकरण में कोई लाभ न लिया हो । तथा विद्युत कनेक्शन उनके नाम हो ।

MP Kisan Anudan Yojana 2023 के लिए दस्तावेज़

  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण
  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक हेतु
  • बी-1 की प्रति

चरण पादुका योजना 2023 में तेंदू पत्ता वाले मजदूरों को मिलेगी ये चीजे 

MP किसान अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें ? ( How to apply )

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • https://farmer.mpdage.org/
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।

किसान अनुदान योजना mp

  • इसमें आवेदन करे लिंक पर क्लिक करें।

किसान अनुदान योजना mp

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आयेंगे ।
  • पहला बायोमेट्रिक और दूसरा बिना बायोमेट्रिक इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करें ।

किसान अनुदान योजना mp

  • इसके बाद आपसे जिला, ब्लॉक आदि पूछा जायेगा ।
  • इसके बाद आधार कार्ड और मोबाइल नंबर डाले ।
  • इसको चुनने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा ।
  • इसको भरने के बाद सम्बिट करे ।
  • इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिससे नोट कर लें ।

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना में लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • इसमें आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद अपना username और password डाले।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन खुल जायेगी ।

किसान अनुदान योजना में आवेदन की स्थिति कैसे जांचे ?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
  • इसमें एक विकल्प दिखेगा जिसमे आवेदन की वर्तमान स्थिति जांचे लिखा होगा ।

किसान अनुदान योजना mp

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपसे एप्लीकेशन नंबर और आधार नंबर मांगा जाएगा ।
  • इसको भरने के बाद सबमिट का बटन दबा दे ।
  • आपके आवेदन की स्थिति पता चल जायेगी ।

 

अधिक जानकारी के लिए यहां पर संपर्क करें –

  • कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय
  • आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
  • दूरभाष क्रमांक : 0755 4935001
  • ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com
  • https://farmer.mpdage.org/

FAQ:- 

किसान अनुदान योजना किस राज्य की योजना है ?

किसान अनुदान योजना मध्य प्रदेश राज्य की योजना है जिसके तहत किसानों को कृषि उपकरण और सिंचाई उपकरण में सब्सिडी मिलती है ।

किसान अनुदान योजना के क्या क्या लाभ है ?

किसान अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि के सभी उपकरण में सब्सिडी प्रदान की जाएगी । इसके तहत सरकार द्वारा करीब 50 % सब्सिडी सरकार देगी । जिसका मूल्य 40–60 हजार रुपए होगा ।

Leave a Comment