Charan paduka yojana 2.0 , चरण पादुका योजना , वनोपज , योग्यता , चरण पादुका योजना 2023 , चरण पादुका योजना के लाभ और विशेषता , MP charan paduka yojana , charan paduka , प्रक्रिया
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई में आयोजित कार्यक्रम रिहंद माइक्रो सिंचाई योजना जिसकी लागत 672 करोड़ से अधिक है का शिलान्यास किया , इस योजना से 126 ग्रामों को लाभ मिलेगा । इसी योजना के शिलान्यास के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चरण पादुका योजना चलाने की घोषणा की है । इस योजना के अंतर्गत नागरिक को जो तेंदू पत्ता संग्राहक है उनको जूते चप्पल , साड़ी , पानी की कुप्पी , छाता आदि सामान दिया जायेगा ।
चरण पादुका योजना 2.0
मध्य प्रदेश में चरण पादुका योजना की शुरुवात 2005 में हुई थी । इसका उद्देश्य तेंदूपत्ता इकट्ठा करने वाले आदिवासी लोगो को एक जोड़ी जूते प्रदान करना था । हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरोली जिले के सिरोही जगह से चरण पादुका योजना 2.0 की शुरुवात की उन्होंने खुद ही लोगो को जूते चप्पल पहनाए । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मुझे तेंदूपत्ते बीनने वालो को जूते चप्पल पहनाने में आनन्द महसूस होता है । उन्होंने अब तक सिंगरोली , सीधी , सिवनी , गुना , शहडोल , छतरपुर , खण्डवा , रीवा , रतलाम , मुरैना , इंदौर , मंदसौर , दमोह , सागर , रायसेन जिलों में हुए तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में तेंदूपत्ता संग्रहको को जूते और चप्पल पहनाए इसमें पुरुष और महिला दोनो शामिल थी । उन्होंने कहा कि अब इनके न तो पैर जलेंगे न काटें लगेंगे । शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक बार मैं बाँधवगढ़ नेशनल पार्क आया था तो जब मैं तेंदूपत्ता संग्राहक से मिला तो उनके पास न चप्पल थी ना ही जूते वह नंगे पैर जंगल में काम कर रहे थे तभी मैने सोच लिया था कि उनके लिए चरण पादुका योजना शुरू कर महिलाओ को साड़ी और पानी की कुप्पी और पुरुषों को जूते और चप्पल प्रदान करूंगा । ताकि वो जंगल में प्यासे न रहे और नंगे पैर न रहे ।
इसे भी पढ़ें –
चरण पादुका योजना का उद्देश्य
- इस योजना के अंर्तगत लोगो को मुफ्त में एक जोड़ी जुता , छाता , साड़ी , कुप्पी आदि दिया जाएगा ।
- इस योजना का उद्देश्य तेंदू पत्ता संग्राहक को जंगल में जाने के लिए आवश्यक सामान वितरण करना है ।
- इस का उद्देश्य आदिवासी वर्ग की आर्थिक मदद करना है ।
- इस योजना का उद्देश्य आदिवासी वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ना है ।
- इस योजना से शिवराज सिंह चौहान तेंदू पत्ता संग्राहक का विकास करेंगे ।
- इससे तेंदू पत्ता संग्राहक का आत्म सम्मान बड़ेगा।
- इस योजना से तेंदू पत्ता संग्राहक को आवश्यक सामग्री सरकार उपलब्ध कराएगी ।
- इससे उत्पादन प्रक्रिया में वृद्धि होगी ।
इसे भी पढ़े –
MP Free Scooty Yojana | फ्री स्कूटी बस ये काम करना होगा आपको जल्द करें आवेदन
चरण पादुका योजना 2.0 के लाभ और विशेषता
- इससे गरीब आदिवासी वर्ग की आर्थिक स्थिति सुधरेगी ।
- इससे आदिवासी वर्ग यानि जो वर्ग तेंदू पत्ता उद्योग में कार्यरत है उनको आवश्यक चीज़े उपलब्ध कराई जाएंगी ।
- इससे राज्य की अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी और प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी ।
- इससे देश में लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा ।
- राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा ।
- देश में मध्य प्रदेश की आर्थिक भागीदारी बढ़ेगी ।
- लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा
- मध्य प्रदेश की योजना का लाभ आम नागरिकों को सुविधा देने के लिए होगा ।
चरण पादुका योजना में कैसे आवेदन करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा इसके लिए आप अपने जिले में लग रहे कैंप से संपर्क कर सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े –
FAQ:-
चरण पादुका योजना किस राज्य की है ?
चरण पादुका योजना मध्य प्रदेश राज्य की है ।
चरण पादुका योजना का लाभ किसे मिलेगा ?
इसका लाभ तेंदू पत्ता संग्राहक को ही मिलेगा ।
चरण पादुका योजना कब शुरू की गई थी ?
यह योजना 2005 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई थी ।
चरण पादुका योजना में क्या क्या लाभ मिलेगा ?
इस योजना के अंतर्गत तेंदू पत्ता संग्राहक की जूते चप्पल , साड़ी , कुप्पि आदि सामान दिए जायेंगे ।