मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 : 2 अगस्त को निकलने वाली पहली ट्रेन में 630 तीर्थ यात्री सफर करेंगे जो 2 अगस्त को शाजापुर , धार, इंदौर और होशंगाबाद ( नर्मदापुरम ) से 630 तीर्थ यात्री लेकर निकलेगी और 7 अगस्त को रामेश्वरम पहुंचेगी । यह यात्रा 15 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें अलग अलग जगह घुमाया जायेगा । इस योजना के अंतर्गत 29 ट्रेन अलग अलग जगह से बुजुर्गो को इकट्ठा करेगी और तीर्थ स्थल घुमाएगी । मध्य प्रदेश सरकार चुनाव से पहले सभी बुजुर्ग लोगो को फिर से तीर्थ स्थल घुमाना चाहती है । सभी जिला कलेक्टर को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने तैयारी करने के लिए कहा हैं। अलग अलग तीर्थ के अलग अलग आवेदन की तारीख अलग अलग है । जैसे रामेश्वर की यात्रा के लिए 27 जुलाई तक आवेदन किए गए थे । आखिरी ट्रेन जगगन्नाथपुरी के लिए 10 अक्टूबर को यात्रा निकलेगी जिसके लिए आवेदन 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लिए जायेंगे ।
पहली ट्रेन रामेश्वर के लिए
आपको बता दे आज एक ट्रेन रामेश्वर के लिए निकल गई है जिसमे 630 यात्री है वह 7 अगस्त को वापिस लोटेगी ।
दूसरी ट्रेन द्वारिका के लिए
यह ट्रेन सिवनी , बालाघाट , छिंदवाड़ा , बैतूल से 2 अगस्त को द्वारिका के लिए निकलेगी ।
तीसरी ट्रेन कामाख्या देवी मंदिर के लिए
एक दूसरी ट्रेन 7 अगस्त को ग्वालियर , मुरैना , दतिया से निकलेगी और कामाख्या देवी के मंदिर जायेगी । जो 12 अगस्त को वापिस आयेगी ।
चौथी ट्रेन द्वारिका के लिए
इसके बाद 10 अगस्त को ट्रेन अनूपपुर , उमरिया , शहडोल से द्वारका के लिए जायेगी ।
पांचवी ट्रेन वाराणसी के लिए
इसके बाद 15 अगस्त को ट्रेन इंदौर , उज्जैन , विदिशा से वाराणसी जायेगी ।
6 वीं ट्रेन काशी (वाराणसी)के लिए
16 अगस्त को ग्वालियर ,मुरैना। ,निवाड़ी से तीर्थ यात्री काशी के लिए रवाना होंगे । यह ट्रेन 19 अगस्त को लौटेगी ।
7 वीं ट्रेन जगन्नाथपुरी मंदिर के लिए
यह ट्रेन 16 अगस्त को झाबुआ , अलिलाजपुर , उज्जैन , भोपाल के यात्रियों को लेकर जगगन्नाथ निकलेगी और 21 अगस्त को वापिस आयेगी ।
8 वीं ट्रेन वाराणसी के लिए
यह ट्रेन 18 अगस्त को निकलेगी यह सिवनी , मंडला , जबलपुर , बालाघाट , नरसिंहपुर के तीर्थ यात्री को लेकर निकलेगी और 21 अगस्त को वापिस आयेगी ।
9 वीं ट्रेन द्वारिका के लिए
यह ट्रेन छतरपुर, विदिशा , टीकमगढ़ से 18 अगस्त को द्वारिका के लिए निकलेगी ।
10 वीं ट्रेन अयोध्या के लिए
10 वीं ट्रेन सिवंज , विदिशा , छिंदवाड़ा से अयोध्या के लिए 24 अगस्त को निकलेगी ।
11 वीं ट्रेन हरिद्वार के लिए
यह ट्रेन मंदसौर, नीमच , देवास,उज्जैन से 24 अगस्त को हरिद्वार के लिए निकलेगी ।
12 वीं ट्रेन शिरडी के साई बाबा के लिए
यह ट्रेन जबलपुर , कटनी , उमरिया के यात्रियों को लेकर 31 अगस्त को निकलेगी ।
13 वीं ट्रेन अमृतसर के लिए
यह ट्रेन उज्जैन , शिवपुरी , धार , इंदौर से 31 अगस्त को अमृतसर के लिए निकलेगी ।
14 वीं ट्रेन दीक्षाभूमि नागपुर के लिए
यह ट्रेन ग्वालियर , दतिया ,भिंड से 1 सितंबर को नागपुर के लिए निकलेगी ।
15 वीं ट्रेन जगगन्नाथ के लिए
यह ट्रेन रतलाम , मंदसौर , नीमच के लिए 5 सितंबर को जगगन्नाथ के लिए निकलेगी ।
16 वीं ट्रेन कामाख्या देवी मंदिर के लिए
यह ट्रेन खरगोन ,नर्मदापुरम , बुरहानपुर , खंडवा से 6 सितंबर को कामाख्या देवी मंदिर के लिए निकलेगी ।
17 वीं ट्रेन रामेश्वर के लिए
यह ट्रेन सीधी , पन्ना , सतना , रीवा , जबलपुर से 8 सितंबर को रामेश्वर के लिए निकलेगी ।
18 वीं ट्रेन वाराणसी या काशी के लिए
यह ट्रेन आगरमालवा , शाजापुर , राजगढ़ , गुना से 13 सितंबर को काशी के लिए निकलेगी ।
19 वीं ट्रेन द्वारिका के लिए
यह ट्रेन बैतूल , नर्मदापुरम , उज्जैन से 14 सितंबर को द्वारिका के लिए निकलेगी।
20 वीं ट्रेन रामेश्वर के लिए
यह ट्रेन भोपाल , रायसेन , सीहोर और बैतूल से 16 सितंबर को रामेश्वर के लिए निकलेगी ।
21 वीं ट्रेन जगन्नाथपुरी के लिए
यह ट्रेन गुना , अशोकनगर , दमोह से 19 सितंबर को जगगन्नाथ के लिए निकलेगी ।
22 वीं ट्रेन द्वारिका के लिए
यह ट्रेन छिंदवाड़ा , भोपाल , शिहौर से द्वारिका के लिए 22 सितंबर को निकेलगी ।
23 वीं ट्रेन कामाख्या देवी मंदिर के लिए
यह ट्रेन सीधी , कटनी , सतना , सिंगरौली से 24 सितंबर को कामख्या के लिए निकलेगी।
24 वीं ट्रेन जगगन्नाथ के लिए
यह ट्रेन रीवा , सतना , जबलपुर ,डिंडोरी से 27 सितंबर को जगन्नाथ के लिए निकलेगी ।
25 वीं ट्रेन कामाख्या देवी मंदिर के लिए
यह ट्रेन छिंदवाड़ा , भोपाल , रायसेन विदिशा से 30 सितंबर को कामाख्या देवी मंदिर के लिए निकलेगी।
26 वीं ट्रेन जगन्नाथपुरी के लिए
यह ट्रेन शिवपुरी , श्योपुर , गुना ,अशोकनगर से 2 अक्टूबर को जगगन्नाथ के लिए निकलेगी।
27 वीं ट्रेन द्वारिका के लिए
यह ट्रेन दमोह , सागर , विदिशा से 5 अक्टूबर को द्वारिका के लिए निकलेगी ।
28 वीं ट्रेन रामेश्वर के लिए
यह ट्रेन खंडवा , हरदा , बैतूल से 8 अक्टूबर को रामेश्वर के लिए निकलेगी ।
29 वीं ट्रेन जगगन्नाथपुरी के लिए
यह ट्रेन राजगढ़ , शाजापुर , भोपाल से 10 अक्टूबर को जगगन्नाथ के लिए निकलेगी। और 15 अक्टूबर को वापिस आयेगी ।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए पात्रता
अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े –