Pradhanmantri Vishwakarma Yojana : यह योजना भारत सरकार या केंद्र सरकार ने विश्वकर्मा जयंती के दिन शुरू की थी इस योजना के माध्यम से पारंपरिक कारीगरों जैसे – लोहार , कुम्हार ( मिट्टी के बर्तन बनाने वाले ) , सुनार ( सोने का काम ) ,बढ़ई ( लकड़ी का काम करने वाले ) , मूर्तिकला के कारीगर आदि लोगो को प्रोत्साहन देने के लिए इस योजना की शुरुवात की गई । इस योजना के माध्यम से इन कारीगरों को अपनी सांस्कृतिक विरासत बचाए रखने और उनके उत्थान के लिए इस योजना को बनाया गया ।
इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया ताकि इस उद्योग में काम करने वाले लोगो को आर्थिक मदद और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल सके इसलिए इसको शुरू किया गया । इस योजना को भारत सरकार या केंद्र द्वारा वित्त प्रदान होता है । इस योजना को msme ( सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय ) मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है । इसके साथ इस योजना को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और वित्त विभाग द्वारा मिल कर चलाया जाएगा ।
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारे पूरे लेख को अच्छे से पढ़िए हम आपको बताएंगे की कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते हो और इसके क्या क्या फायदे और नुकसान है ।
What is Pradhanmantri Vishwakarma Yojana ( pm विश्वकर्मा योजना क्या है )
साल 2023 को इस योजना के शुरू होने से इस योजना में काम करने वाले लोग लोगो को बढ़ावा मिलेगा । इस योजना के माध्यम से कारीगरों को 1 से 2 लाख तक का लोन कम ब्याज दर पर प्राप्त होगा और साथ ही उनको प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा ताकि सभी कारीगर और सक्षम हो सके इसी बीच उनको 500 रुपए प्रति दिन प्राप्त होंगे । साथ ही 15000 रूपये प्रदान किए जायेंगे ताकि वह नए उपकरण खरीद सके ।
मध्य प्रदेश की आकांक्षा योजना : 2023 में आप ले सकते है JEE और NEET की मुफ्त और BEST COACHING
इस योजना के अंतर्गत करीब 18 उद्योग शामिल किए गए है जिसके कारीगरों को प्रशिक्षण और इस योजना में लाभ मिलेगा । इस योजना की शुरुवात से सभी कारीगरों में नई ऊर्जा देखने को मिली इस तरीके की यह बहुत कम योजना में से एक है जिसमे पारंपरिक उद्योगों के कारीगरों को बढ़ावा दिया जाता है ।
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana का उद्देश्य क्या है ? ( प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना )
- इस योजना के माध्यम से कारीगरों को एकीकृत करके उनको अंतरराष्ट्रीय बाजार में उनको पहचान दिलाना साथ की उनकी आय बढ़ाने में मदद करना ।
- इसके माध्यम से सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा मिलेगा भारत में पारंपरिक कारीगरों का ज्ञान संरक्षित होगा और भविष्य में इसका उपयोग अच्छे तरीके से हो पाएगा ।
- इससे सूक्ष्म और लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और हमारे कारीगरों की आय में इजाफा होगा ।
- इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की कला को प्रोत्साहन प्राप्त होगा जिससे भारत में पर्यटन बढ़ेगा ।
- इससे भारत का निर्यात बढ़ेगा और एफडीआई द्वारा इन उद्योगों में निवेश बढ़ेगा । जिससे यह उद्योग का विकास होगा ।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना : 2023 में नही हो पाया कम अब इसे 2025 तक करेंगे खत्म
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana का लाभ क्या है ?
- इस योजना के तहत 3 लाख तक का लोन 5 % ब्याज दर पर प्राप्त होगा । जिससे कारीगर अपना बिजनेस बढ़ा सकते है ।
- इस योजना को 5 वर्षों के लिए 13000 करोड़ का बजट दिया गया है । यह योजना 2028 तक पूरे भारत में लागू रहेगी ।
- इस योजना के तहत प्रशिक्षण करते समय आपको 500 रुपए प्रति दिन प्राप्त होंगे ताकि उनको घर चलाने में समस्या न हो और वह अच्छे से ट्रेनिंग कर पाए ।
- इस योजना के तहत कारीगर अगर कुछ उपकरण लेना चाहते है तो 15000 रुपए प्रदान किए जायेंगे ।
- इस योजना के तहत 18 पारंपरिक उद्योग शामिल किए गए है ।
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना | 2023 में वृद्ध जन को मिलेंगे 600+400 रुपए
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana की पात्रता
- इस योजना के तहत , बढ़ई , सोनार , कुम्हार , मूर्तिकार/पत्थर गढ़ने वाले , चर्मकार , राजमिस्त्री , बुनकर/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, रस्सी कातने वाले/बेलदार , पारंपरिक खिलौना निर्माता , नाई , हार बनाने वाले , धोबी , दर्ज़ी , मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला, नाव बनाने वाले , कवच बनाने वाला , लोहार , ताला बनाने वाले , कुल्हाड़ियों और अन्य उपकरण वाले आदि लोग इसमें शामिल होंगे ।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति आय कर दाता न हो ।
- आवेदक के परिवार में कोई सरकारी नौकरी में न हो ।
मध्य प्रदेश की लाडली बहना आवास योजना: 2023 में सरकार की देशभर की बेटियों के लिए best खुशखबरी
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- इसके बाद आपको अप्लाई करे का विकल्प नजर आएगा ।
- उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
- जिसमे आपको मोबाइल नंबर या मेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा ।
- यह डिजिटल सेवा केंद्र का आईडी और पासवर्ड है ।
- इसके बाद आपके एक फॉर्म खुल जायेगा ।
- इस फॉर्म को भर दे ।
- इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा । और आपको इसका लाभ प्राप्त हो जायेगा ।
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड को अपने मोबाइल से कनेक्ट कराना है ।
- इसके बाद आप अपने ग्राम पंचायत या जिला पंचायत भवन में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।
- इसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा और यह सर्टिफिकेट आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हो ।
- इसके बाद आपको इस योजना का सभी लाभ प्राप्त हो जायेगा ।
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana की तीन steps
Step 1
सबसे पहले आपका ग्राम पंचायत लेवल पर verification होगा।
Step 2
इसके बाद जिला पंचायत लेवल पर आपका वेरीफिकेशन होगा ।
Step 3
इसके बाद एक कमेटी बनेगी जो आपके फॉर्म का निरीक्षण करेगा ।
अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है –
FAQ:-
प्रश्न: Pradhanmantri Vishwakarma Yojana की शुरुवात कब हुई ?
उत्तर: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2023 को केंद्र सरकार से हुई ।
प्रश्न: पीएम विश्वकर्मा जयंती में कितने रुपए का लोन मिलेगा ?
उत्तर: इस योजना के तहत आपको 3 लाख तक का लोन 5% ब्याज दर पर मिलेगा ।
प्रश्न: पीएम विश्वकर्मा जयंती में कोन कोन एप्लाई कर सकता है ?
उत्तर: इस योजना के तहत बढ़ई , सोनार , कुम्हार , मूर्तिकार/पत्थर गढ़ने वाले , चर्मकार , राजमिस्त्री , बुनकर/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, रस्सी कातने वाले/बेलदार , पारंपरिक खिलौना निर्माता , नाई , हार बनाने वाले , धोबी , दर्ज़ी , मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला, नाव बनाने वाले , कवच बनाने वाला , लोहार , ताला बनाने वाले , कुल्हाड़ियों आदि कारीगर आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है ।
प्रश्न: Pradhanmantri Vishwakarma Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कोन सी है ?
उत्तर: https://pmvishwakarma.gov.in/