मध्य प्रदेश की सभी मत्स्य योजना part 1: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश में चलने वाली मत्स्य पालन से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे यह हमारे मत्स्य योजनाओं का पहला पाठ है जिसके अंतर्गत हम कुछ योजनाओं की जानकारी देंगे । अगर आप मत्स्य पालन कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो यह इस योजनाओं के तहत आप लाभ उठा सकते हैं क्योंकि इन योजनाओं में मध्य प्रदेश सरकार मत्स्य पालन करने पर आपको आर्थिक मदद व उससे जुड़ी जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान करेगी ।
मछुआ आवास योजना
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस योजना के अंतर्गत वे मछुआरे जो पीढ़ी दर पीढ़ी मछुआरे का ही कार्य कर रहे हैं उनके लिए यह योजना चलाई जा रही है ताकि उनको अच्छा आवास , पीने का शुद्ध पानी तथा सामुदायिक भवन आदि प्राप्त हो सके । उनको लाभ देने के लिए इस योजना का क्रियान्वयन केंद्र सरकार कर रही है । यह योजना मध्य प्रदेश में भी लागू है ।
पात्रता
- सभी जाति के गरीब वर्ग के मछुआरे इस योजना के लिए पात्र है ।
- इस योजना में भूमिहीन मछुआरों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
- मत्स्य उत्पादन , मत्स्य बीज उत्पादन , मत्स्य विक्रय , क्रय , मत्स्य बीज विक्रय आदि से जुड़े सभी लोग इसके लिए पात्र है ।
लाभ
- मछुआ आवास योजना में आवास के लिए 1.25 लाख रुपए प्रदान किए जायेंगे । इसमें 60 हजार रुपए केंद्र सरकार और 40 हजार रुपए राज्य सरकार देगी ।
- मछुआ आवास योजना में शुद्ध पानी के लिए यानि ट्यूब बेल लगवाने के लिए 50000 रुपए प्रदान किए जायेंगे ।
- मछुआ आवास योजना में सामुदायिक भवन के लिए 4 लाख रुपए प्रदान किए जायेंगे ।
प्रक्रिया
- आपको मत्स्य विभाग ( अगर आपके यहां मत्स्य विभाग नही है तो आप कृषि विभाग में जाकर या जिला अधिकारी को इस योजना का लाभ लेने के लिए कह सकते है ) में जाकर इस योजना के लिए आवेदन करना है जिसके बाद एक विभागीय अधिकारी आपके यहां आकर जांच करेगा और जिला अधिकारी को सूचित करेगा उसके बाद विभागीय समिति का गठन होगा जिसमे आपके सारे दस्तावेज और फॉर्म का वेरिफिकेशन कर आपके खाते में राशि मुहैया कराई जाएगी ।
Vikramaditya Yojana mp Scholarship | best way to apply | सामान्य वर्ग को मिलेंगे 2500 रुपए प्रति …
मछुआरों के लिए दुर्घटना बीमा योजना
यह योजना उन मच्छरों के लिए चलाई गई है जो मछली उत्पादन से जुड़े हो और किसी कारण वश किसी दुर्घटना से ग्रस्त हो जाते हैं तो उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना का क्रियान्वयन शुरू किया है ताकि उनके परिवार जन को आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े ।
पात्रता
- प्रत्येक जाति के मछुआरे इस योजना के लिए पात्र है ।
- मछुआरों की उम्र 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक किसी न किसी तरीके से मछली उत्पादन के कार्य से जुड़ा हो चाहे वह मत्स्य बीज उत्पादन हो या क्रय विक्रय या मछली उत्पादन आदि का सक्रिय सदस्य हो ।
लाभ
- दुर्घटना बीमा योजना में आपको 29 रुपए प्रति वर्ष का प्रीमियम सरकार को देना होगा ।
- दुर्घटना बीमा योजना में आपको स्थाई अपंगता होने या मृत्यु होने पर 200000 रुपए प्रदान किए जायेंगे और अगर अस्थाई अपंगता होती है तो 1 लाख रुपए और 10000 अस्पताल खर्च के लिए प्रदान किए जायेंगे ।
प्रक्रिया
- सबसे पहले आप अपने कृषि विभाग या मत्स्य विभाग जाए ।
- उसके बाद फॉर्म भरे ।
- सारे दस्तावेज को जमा करवाए उसके बाद एक समिति इसकी जांच करेगी ।
- अगर सभी सही निकला तो आपको धनराशि प्राप्त हो जायेगी ।
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना 2023 | सरकार के द्वारा सभी को मिलेंगे 10 लाख रुपए best
नवीन तालाब योजना
नवीन तालाब योजना उनके लिए है जो मत्स्य पालन करना चाहते है पर उनके पास तालाब नही है वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है । इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार आपकी मदद करेगी ।
पात्रता
- सभी वर्ग के लोग इस योजना के लिए पात्र है ।
- आपके पास तालाब के लिए जमीन होनी चाहिए ताकि आपको इस योजना का लाभ मिल सके ।
लाभ
- नवीन तालाब योजना के तहत आपको 1 हेक्टेयर जमीन में तालाब बनाने के लिए 7 लाख रुपए का लोन बैंक प्रदान करेगी जिसमे 50% का अनुदान यानि 3.50 लाख रुपए सरकार द्वारा दिए जायेंगे ।
- आप अधिकतम 20 हेक्टेयर तक का तालाब बना सकते हो जिसमे आधी राशि सरकार द्वारा अनुदान दी जाएगी ।
प्रक्रिया
- सबसे पहले आप अपने मत्स्य विभाग जाए ।
- वहां से इस योजना का फॉर्म ले और सारे दस्तावेज जमा करा दे ।
- इसके बाद आपकी जांच होगी अगर सारे दस्तावेज सही हुए तो राशि प्राप्त हो जायेगी ।
लाडली बहना आवास योजना 2023 : अब लाडली बहनों को मिलेंगे फ्री में best घर
मत्स्य बीज संवर्धन योजना
मछुआरों को समय पर अच्छे बीज आसानी से उपलब्ध हो सके । साथ ही सरलता से समीप स्थान पर प्राप्त हो सके इसके लिए यह योजना चलाई गई ताकि बीज क्रय और विक्रय की समस्या न हो । इस योजना को केंद्र और राज्य सरकार दोनो मिलकर चला रही है ।
पात्रता
- आपके पास जमीन होनी चाहिए ।
- आपके ऊपर किसी भी प्रकार का ऋण नही होना चाहिए तभी आपको इस योजना के तहत लाभ प्रदान होगा ।
लाभ
- मत्स्य बीज संवर्धन योजना के तहत आपको एक हेक्टेयर पर 6 लाख रुपए बैंक लोन देगी जिस पर 50 % का अनुदान भारत सरकार आपको देगी ।
- इस योजना के तहत आप 20 हेक्टेयर तक का लाभ सरकार से ले सकते हो ।
प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने मत्स्य विभाग के कार्यालय में जाकर इस योजना का फॉर्म भरना होगा
- उसके बाद जांच होगी और अगर आपके सारे दस्तावेज सही हुए तो आपको अनुदान आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जायेगा ।
मुख्यमंत्री जन आवास योजना मध्य प्रदेश : 2023 की सबसे BEST योजना इसमें मिलेगा ..
अधिक जानकारी के लिए इसे डाउनलोड करें
मध्य प्रदेश की मत्स्य योजना की लिंक
मध्य प्रदेश की सभी मत्स्य योजना part 1
अगर आप इसका दूसरा भाग चाहते है तो मुझे comment करे ताकि मैं इसका दूसरा भाग बना दूंगा । अगर इससे जुड़ी और भी कोई जानकारी चाहिए और आपको नही मिल रही तो आप मुझसे संपर्क कर मुझे बता सकते है मैं आपके लिए इसे जुड़ी और भी जानकारी दे दूंगा ताकि आप इस योजना का लाभ बिना किसी समस्या के प्राप्त कर सके ।