Ruk jana nahi ka result, Ruk jana nahi exam date 2023 , ruk jana nahi result 2023 mpsos , Ruk jana nahi exam date , रुक जाना नही योजना मध्य प्रदेश , मध्य प्रदेश की रुक जाना नही योजना का रिजल्ट , admit card , exam date , 10th or 12th result coming , फिर से exam Dene ka mauka , जल्दी करें आवेदन , फायदा , प्रक्रिया , रुक जाना , रुक जाना नही
मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत 10th और 12th के रिजल्ट जारी करने वाला है वह इस सप्ताह 10th और 12th रिजल्ट जारी करेगा अगर कोई विद्यार्थी इस में फेल होता है तो उसको फिर से फॉर्म बनने का मौका मिलेगा और दिसंबर में उसके पेपर होंगे । विधार्थी http://www.mpsos.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है और वह चाहे तो mpsos ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकते है । 12 क्लास में करीब 56 हजार 894 विधार्थी ने फॉर्म भरें थे जिनमे से 41.04% विधार्थी ही पास हुए यानि 23 हजार 350 विधार्थी इस पूरक परीक्षा में पास हुए है । और 10th की परीक्षा का फॉर्म 77 हजार 449 लोगो ने भरा था जिनमे से 23.17 % विधार्थी यानि 17 हजार 948 विधार्थी पास हुए है ।
Ruk jana nahi ka result
यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चालू की गई योजनाएं जिसका उद्देश्य 10th और 12th में फेल विद्यार्थियों का साल बर्बाद न हो इसलिए इसको शुरू किया गया है । जो बच्चा 10th और 12th का बोर्ड एग्जाम देता है उसको पास होने के लिए दो मौके मिलते हैं पहला मौका वह पूरक परीक्षा देकर 10th और 12th में अपने नंबर को बढ़ावा सकता है अगर वह बच्चा इसमें भी फेल होता है तो दिसंबर के समय फिर से उसके एग्जाम होते हैं इससे वह पास हो सकते हैं इसका उद्देश्य ही है की10th और 12th के एग्जाम में अगर कोई बच्चा फेल होता है तो है किसी ना किसी तरीके से अपनी परीक्षा को पास करके अगली कक्षा में जा सके ।
मध्यप्रदेश की “रुक जाना नही योजना” का उद्देश्य
- इस योजना का उद्देश्य 10th और 12th के बोर्ड एग्जाम में फेल हुए विद्यार्थियों को फिर से मौका देना है ।
- इस योजना का उद्देश्य यह है कि जो विद्यार्थी 10th और 12th में फेल हो गया है उसको दो मौके दिए जाएंगे पहला मौका पूरक परीक्षा के तौर पर और दूसरा मौका दिसंबर माह इसके अंतर्गत विद्यार्थी 10th और 12th के बोर्ड एग्जाम दो बार दे सकता है ताकि वह पास हो सके इससे उसका साल बर्बाद नहीं होगा ।
- मध्य प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के अंदर शिक्षा यानी पढ़ाई का भय खत्म करना चाहती है ।
- मध्य प्रदेश सरकार विद्यार्थियों की साल बर्बाद होने से रोकना चाहती है ।
- मध्य प्रदेश सरकार विधार्थियो को मौके देकर उनको पढ़ने का मौका देना चाहती है ।
- इस योजना को मध्य प्रदेश राज्य ने शुरू किया है ताकि 10th और 12th में पढ़ रहे विधार्थी बोर्ड एग्जाम को पास करके जल्द से जल्द अगली कक्षा में जा सके ।
इसे भी पढ़ें –
Charan paduka yojana 2.0 | शिवराज सिंह चौहान ने लाभार्थी को खुद पहनाए जूता चप्पल , best way to apply
रुक जाना नही योजना का लाभ और विशेषता
- 10th और 12th के बच्चे आसानी से बोर्ड परीक्षा पास कर सकेंगे ।
- इस योजना से मध्यप्रदेश में पढ़ रहे विद्यार्थी जो कक्षा टेंथ और ट्वेल्थ में हैं उनकी साल बर्बाद नहीं होगी ।
- इस योजना से 10th और 12th पढ़ रहे विद्यार्थी को दो बार बोर्ड एग्जाम देने का मौका मिलेगा ।
- यह योजना विधार्थियो को उनके अंदर से बोर्ड परीक्षा का भय खत्म करेगी और शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करेगी ।
मध्यप्रदेश की रुक जाना नही योजना का फॉर्म कोन कोन भर सकता है ? ( 10th और 12th board form )
- वह विद्यार्थी जो 10th और 12th में फेल हो गए हैं ।
- जिन्होंने अपना पंजीकरण रुक जाना नही योजना में नहीं कराया ।
- वह विद्यार्थी जो पूरक परीक्षा में फेल हो गए हैं ।
- विद्यार्थी जो किसी कारण बस टेंथ और ट्वेल्थ का एग्जाम नहीं दे पाए हैं ।
रुक जाना नही योजना की पात्रता
- विद्यार्थी मध्य प्रदेश से 10th और 12th कर रहा हो ।
- विधार्थी जो 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गया हो ।
- विधार्थी जो माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में फेल या उसमे बैठ नही पाए ।
- वह विद्यार्थी जो अपना साल बर्बाद नही करना चाहते है ।
- वह विद्यार्थी जिन्होंने पूरक परीक्षा में अपना रजिस्ट्रेशन नही कराया हो ।
रुक जाना नही योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- वैलिड आधार कार्ड
- 10th और 12th एग्जाम का रिजल्ट या मार्कशीट
- वैलिड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- स्कूल का नाम जिसमे वह पढ़ रहे हैं
- बोर्ड का नाम
इसे भी पढ़े –
MPSOS रुक जाना नही योजना 2023 का रिजल्ट देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले विधार्थी मध्य प्रदेश सरकार यानि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे ।
- http://www.mpsos.nic.in
- इसमें जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इसके बाद आप रुक जाना नही के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आप अपनी कक्षा का चयन करे ।
- उसके बाद आपसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ पूछी जायेगी ।
- उसको भरने के बाद सम्मबिट पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जायेगा ।
रुक जाना नही योजना 2023 में फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- इस योजना का फॉर्म आप ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हो ।
- इसके लिए आपको पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके बाद आप होम पेज पर पहुंच जायेंगे ।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि आप किस परीक्षा का फॉर्म भरना चाहते हो ।
- आप उसे चुन ले
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा ।
- जिसमे कुछ जानकारी जैसे नाम , नंबर , स्कूल का नाम , रिजल्ट आदि पूछा जायेगा ।
- इसको भरने के बाद इसे सबमिट कर दे ।
- आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा ।
FAQ:-
रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट कैसे चेक करें?
रुक जाना नही योजना का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको www.mpsos.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा उसमे रिजल्ट के सेक्शन में जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रुक जाना नहीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 2023?
रुक जाना नही 12वीं का रिजल्ट अगस्त 2023 के पहले सप्ताह में आयेगा ।
रुक जाना का पेपर कब होगा 2023?
रुक जाना का पेपर जून और दिसंबर माह में होगा ।
MPSOS का रिजल्ट कैसे देखें?
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उसके बाद रिजल्ट सेक्शन में जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते है।
रुक जाना नहीं 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?
रुक जाना नही 10वीं का रिजल्ट अगस्त 2023 के पहले सप्ताह में आयेगा।
फेल होने पर क्या करे 2023?
फेल होने पर रुक जाना नही योजना का लाभ उठा सकते है इसके तहत आप फिर से रजिस्ट्रेशन करके फिर से परीक्षा दे सकते है ।
रुक जाना नहीं योजना का फॉर्म कब तक भरा जाएगा?
पूरक परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद रुक जाना नही योजना का फॉर्म भरा जाएगा जिसके बाद दिसंबर में उसके पेपर होंगे ।