MP Vimarsh Portal , vimarsh login , vimarsh portal , syllabus , result , download pdf , teacher , student , vimarsh portal information , vimarsh portal class 9th class 10th results , vimarsh portal questions bank , all pdf , mp yojana , mp sarkar vimarsh portal , मध्य प्रदेश सरकार विमर्श पोर्टल
MP Vimarsh Portal 2023
आज कल ऑनलाइन शिक्षा का चलन ज्यादा है जबकि ऑफलाइन शिक्षा का चलन कम है यह सब कोविड के बाद शुरू हुआ है इसको देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने स्टूडेंट यानी छात्रों की उन्नत शिक्षा और स्टूडेंट और अध्यापक रिलेशन आदि को बढ़ाने के उद्देश्य से इस पोर्टल का निर्माण किया है इसके अंतर्गत आप अपने result तथा पुस्तकों की pdf तथा ऑनलाइन एजुकेशन यानी शिक्षा ले सकते है इससे राज्य में शिक्षा और जागरूकता बढ़ेगी और राज्य का नाम रोशन होगा । आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे इस पोर्टल का प्रयोग कर अपनी शिक्षा में इसका लाभ उठा सकते है और कैसे आपकी शिक्षा अन्य विद्यार्थियों से अलग होगी जो इस पोर्टल का प्रयोग नही कर रहे है । यह पोर्टल का प्रयोग कर आप जल्द से जल्द किसी नई चीज को सीखेंगे और नए नए विषय के विशेषज्ञ से जुड़ पायेंगे ।
MP Vimarsh Portal
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल एक ऑनलाइन शिक्षा के लिए बनाया गया पोर्टल है जिसे मध्य प्रदेश में लोक शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित किया जाता है । यह पोर्टल छात्रों और शिक्षकों को शिक्षा में मदद के साथ साथ यह कोबिड जैसी आपदा के समय शिक्षा बनी रही के उद्देश्य से बनाया गया है ।
इस पोर्टल की मदद से आप कई प्रकार के लाभ उठा सकते है जैसे कि आप किसी भी साल का प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है आप पाठ्यक्रम में शिक्षक से जुड़ सकते है आप वीडियो एजुकेशन ले सकते है आदि लाभ आप उठा सकते है ।
इस पोर्टल को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पोर्टल (आरएमएसए पोर्टल) भी कहा जाता है। यह पोर्टल मध्य प्रदेश राज्य में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को आसानी से शिक्षा उपलब्ध कराता है ।
इसे भी पढ़ें –
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना 2023 , deendayal antyodaya Rasoi Yojana MP 2023
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल संबंधित सभी प्रकार की जानकारी
योजना का नाम | मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल योजना |
कब से शुरू | 2023 |
उद्देश्य | शिक्षा का स्तर बढ़ाना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.vimarsh.mp.gov.in/index.html |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के छात्र और शिक्षक |
संबंधित विभाग | शिक्षा विभाग |
टोल फ्री नम्बर | 0755-4902266 |
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल के लाभ क्या है ?
विमर्श पोर्टल का उपयोग करने पर मध्य प्रदेश के छात्रों व शिक्षकों को निम्न फायदे या लाभ हो सकते है जो इस प्रकार नीचे दिए गए है –
- इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षक online video बना सकते है और अपनी एक प्रोफाइल create कर सकते है जिससे छात्र आसानी से उनकी प्रोफाइल में जाकर शिक्षा ग्रहण कर सके और इसका फायदा उठा सके ।
- इसके अंतर्गत छात्र अपने कैरियर की काउंसिलिंग करा सकते इसके लिए सक्षम शिक्षक उनकी मदद करेंगे ।
- कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र पुराने प्रश्न पत्र और नवीन मॉडल प्रश्न डाउनलोड कर सकते है तथा नए नए अपडेट भी उनको समय समय पर मिलते रहेंगे ।
- कोई भी छात्र अपनी शिक्षा से संबंधी वीडियो , pdf या अन्य कोई सामग्री डाउनलोड कर उसका लाभ उठा सकता है ।
- यह पोर्टल दृष्टि बाधित छात्रों को ऑडियो फाइल के रूप में सारी जानकारी उपलब्ध कराता है ।
- छात्र शिक्षक से cross question कर अपना doubt क्लियर कर सकते है ।
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल की पात्रता / योग्यता क्या है ?
- छात्र और शिक्षक मध्य प्रदेश का नागरिक हो ।
- इस पोर्टल का प्रयोग करने के लिए छात्र और शिक्षक 9, 10,11,12 वीं का ही होना चाहिए क्योंकि यह पोर्टल खास तौर पर इन्ही की शिक्षा के लिए बनाया गया है हालाकि और भी विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते है जो शिक्षित होना चाहते है ।
इसे भी पढ़े –
Deendayal Antyodaya Upchar Yojana 2023 : मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना | Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana in Hindi
MP Vimarsh Portal के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होने चाहिए ?
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी है जो इस प्रकार दिए गए है –
- भारत सरकार द्वारा मान्य कोई भी पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर जिसमे OTP आ सके ।
- ईमेल करने के लिए एक email I’d ✉️
MP Vimarsh Portal में पंजीकरण करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप गूगल में सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यानी विमर्श पोर्टल के वेबसाइट डालेंगे
- या आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते है
- https://www.vimarsh.mp.gov.in/index.html
- इसके बाद आप PLC के ऑप्शन पर क्लिक करेंगें।
- इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला लॉगिन और दूसरा पंजीकरण अगर आपकी आईडी बनी है तो आप लॉगिन पर क्लिक कर सकते है अगर नही तो पंजीकरण पर क्लिक करें ।
- फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा ।
- इसमें आप सभी मांगी हुई जानकारी जैसे मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , नाम आदि भरेंगे ।
- इसके बाद आप सबमिट का बटन दबा कर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते है ।
- इसके बाद आप पुन: PLC के होम पेज को खोलेंगे
- और इसमें लॉगिन आईडी और पासवर्ड डाल कर आप अपना पेज खोल सकते है ।
MP Vimarsh Portal के माध्यम से कक्षा 9th और 11th का Result चेक करें –
- सबसे पहले आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.vimarsh.mp.gov.in पर जायेंगे क्योंकि इसी वेबसाइट पर आपको अपने रिजल्ट मिलेंगे ।
- इसके बाद आप परीक्षा संबंधी रिजल्ट पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी ताकि आपका रिजल्ट खुल सके।
- इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जायेगा ।
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कैसे देखें ?
- सबसे पहले आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपको किस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद अपना रोल नंबर डाले
- और फिर डेट ऑफ बर्थ
- इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जायेगा ।
MP विमर्श पोर्टल के द्वारा परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें ?
- सबसे पहले आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- उसके बाद exam पर क्लिक करें
- इसके बाद अपनी कक्षा का नाम और subject चुने
- इसके बाद आपके सामने कई सारे प्रश्न पत्र खुल जायेंगे ।
- जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते हों।
MP विमर्श पोर्टल के द्वारा छात्र कैसे परीक्षा संबंधी जानकारी ले सकते है ?
- सबसे पहले आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षावार पठन पाठन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको e learning का ऑप्शन दिखेगा ।
- इस पर क्लिक करें
- इसके बाद मांगी सारी जानकारी भरे
- इसके बाद आपको सभी संबंधित जानकारी मिल जाएगी ।
MP विमर्श पोर्टल में SUPER 100 क्या है ?
इसके अंतर्गत वह छात्र आते है जो अपने जिलों में प्रथम 100 स्टूडेंट में सबसे ज्यादा नंबर लाए है उनकी सूची आप इस प्रकार देख सकते है –
- सबसे पहले आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षावार पठन पाठन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद सुपर 100 स्टूडेंट पर क्लिक करें
- इसके बाद जिस जिले में टॉप 100 की लिस्ट देखनी है उसका नाम सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपके सामने लिस्ट खुल जायेगी ।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –
https://www.vimarsh.mp.gov.in/(S(3ypdy5j3fgwqrdcjnycpeoah))/index.html