Deendayal Antyodaya Upchar Yojana 2023 : मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना

Deendayal Antyodaya Upchar Yojana 2023 :मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना 2023 से आप इलाज के लिए आर्थिक मदद सरकार से ले सकते है । इसके तहत गरीब वर्ग को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी ।

Deendayal Antyodaya Upchar Yojana 2023

मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना 2023 

योजना का नाम दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
कब से शुरू सितंबर 2004
उद्देश्य गरीब वर्ग या BPL धारकों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना
लाभार्थी मध्य प्रदेश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट http://164.100.196.42

 

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना का लाभ 

इस योजना से गरीब वर्गों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओ में आर्थिक मदद मिलेगी –

  • इस योजना की मदद से सरकार नागरिकों को दुर्घटनाओं से सुरक्षित कर उनको स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी ।
  • गरीब वर्ग और BPL धारक इस योजना का लाभ ले सकते है ।
  • सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम नागरिकों के लिए वरदान से कम नही है ।
  • इस योजना के माध्यम से नागरिकों को 20 हजार तक नि: शुक्ल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ।
  • नागरिकों के पास ज्यादातर accidental Bima नही है यह योजना इसका लाभ देती है ।
  • इस योजना से गरीब वर्ग पर आर्थिक भार कम होगा तथा उनका विकास होगा ।
  • इस योजना से मृत्यु दर में कमी आयेगी ।
  • इस योजना से नागरीको का जीवन स्तर में सुधार आएगा ।

इसे भी पढ़े –

MP Ration Card 2023: पात्रता , योग्यता , प्रक्रिया , online स्थिति कैसे जाने

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 | mukyamantri teerth darshan yojna 2023

Kusum Yojana 2023 , कुसुम योजना 2023 , रजिस्ट्रेशन , पात्रता

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना का उद्देश्य

  • इसका उद्देश्य नागरिकों को आर्थिक मदद करना
  • राज्य की मृत्यु दर कम करना
  • नागरिकों का विकास करना
  • गरीब वर्ग को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना 
  • राज्य में बीमारी और accident कम करना ।

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना में आने वाली बीमारी और दुर्घटना 

  • वक्ष शल्य चिकित्सा का इलाज करना
  • रेटिनल डिटैचमेंट इलाज करना
  • शल्यक्रिया के माध्यम से इलाज
  • सभी प्रकार के कैंसर रोग ठीक करने में मदद
  • एम. डी. आर. करना
  • रीड की हड्डी का ऑपरेशन करना 
  • सिर में आई चोट का इलाज
  • प्रसूति के समय आई समस्या 
  • गुर्दा प्रत्यारोपण करना
  • ब्रेन सर्जरी करना
  • न्यूरो सर्जरी करना
  • कूल्हे को बदलना
  • घुटने का बदलना

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना के लिए पात्रता क्या है ?

इसके लिए नागरिक के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए –

  • वह व्यक्ति मध्य प्रदेश का नागरिक होना चाहिए
  • उसके पास आईडी के तौर पर आधार कार्ड या वोटर आईडी होनी चाहिए
  • उसकी आय 6 लाख रुपए से कम हो
  • अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति को इसका लाभ अवश्य मिले ।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • व्यक्ति आय कर दाता न हो

इसे भी पढ़ें –

लाडली बहना योजना में फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू जल्द करे आवेदन , पेमेंट आने लगे क्या आपका पैसा आया यहां देखे

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना | mukyamantri kishan Kalyan yojana

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना | Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana in Hindi

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • समग्र आईडी 
  • विकलांग सर्टिफिकेट अगर विकलांग है तो
  • मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना में आवेदन कैसे करें ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा

  • राज्य ने इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण स्तर पर व्यवस्था कर रखी है ।
  • सबसे पहले आप अंत्योदय उपचार पंजीकरण केंद्र पर जाएं
  • इसके बाद वहा जाकर अधिकारी से मिले
  • उसके बाद आप फॉर्म भरे 
  • तथा उसके साथ अपने सारे डॉक्यूमेंट जो मांगे गए है उसको लगाए
  • उसके बाद अधिकारी को अपना फॉर्म जमा कराएं
  • उसके बाद अधिकारी आपके सारे दस्तावेज की सत्यता की जांच करेगा
  • अगर इसमें त्रुटि पाई गई तो उस फॉर्म को निरस्त कर देगा
  • अगर सभी दस्तावेज सही है तो आपको एक कार्ड बना कर देगा ।

दीनदयाल अंत्योदय उपचार कार्ड की स्थिति कैसे जांचे –

  • सबसे पहले आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है

http://164.100.196.42/Public/show.aspx?param=kvAtnLkr7OHco/tMDhC4DUkCdZUPfSjSW1fy39AVWLjH8cTWFE9NGK+AI6QWDbysN/dQYCyQY2dfBRRi/Tze1RWoJw1/VFM4KDtWj4BnhGT1LX5AjEHSorzQxEG5CsXj

  • इसके बाद आप दीन दयाल अंत्योदय उपचार कार्ड पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद लॉगिन करे।

Deendayal Antyodaya Upchar Yojana 2023

  • इसके बाद आप अपनी स्थिति जांच सकते है ।

अधिक जानकारी के लिए आप सरकार की इस वेबसाइट पर जा सकते है –

http://health.mp.gov.in/en

Deendayal Antyodaya Upchar Yojana 2023

FAQ:-

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना कब शुरू हुई MP?

दीनदयाल अंत्योदय योजना सितंबर 2004 को प्रारंभ हुई थी ।

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना के लाभार्थी कोन है ?

इसके तहत मध्य प्रदेश के नागरिक जिनकी आय 6 लाख से कम है तथा जो गरीब वर्ग में आते है वह इसका लाभ उठा सकते है ।

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना का उद्देश्य क्या है ?

इसका उद्देश्य गरीब वर्ग को 20 हजार तक की स्वाथ्य सुविधा मुफ्त में दिलाना ।

Leave a Comment