Jal jeevan mission yojana : जल जीवन मिशन 2023 , हर घर नल हर घर जल , most important yojana

Jal jeevan mission yojana , जल जीवन मिशन , हर घर नल हर घर जल , जल जीवन , उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन , मध्य प्रदेश जल जीवन मिशन , डायरिया से बचाव , जल जीवन मिशन , जल जीवन मिशन क्या है , जल जीवन मिशन के उद्देश्य

जीवन मिशन योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके अंतर्गत भारत सरकार हर घर में नल के द्वारा पानी देना चाहते हैं जिससे कि लोगों को साफ जल मिल सके वह इससे उनकी मौतें ना हो पिछले कुछ सालों में भारत में डायरिया व पानी संबंधी अन्य बीमारियों से लोगों की मृत्यु हुई है । जिसके कारण माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत की है इस योजना को जल मंत्रालय द्वारा लागू किया जा रहा है इस योजना में हर घर में नल के द्वारा पानी प्रदान किया जाएगा ।

जल जीवन मिशन क्या है ?

जल जीवन मिशन जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक योजना है जिसकी शुरुआत 2019 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी इस योजना को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा लागू किया जा रहा है इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक घर में नलों के द्वारा लोगों को जल पहुंचाना है जिससे के लोगों को जल से होने वाली बीमारियों से राहत मिल सके । इस योजना में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन पानी दिया जाएगा जिससे कि लोगों को साफ पानी आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए केंद्र सरकार ग्रामीण और शहरी स्तरों पर कार्य कर रही है ।

Jal jeevan mission yojana

जल जीवन मिशन के उद्देश्य क्या है ?

  • सरकार इस योजना से हर घर में पाइप लाइन के जरिए जल पहुंचाना चाहती है ।
  • इस योजना का उद्देश्य देश में जल प्रदूषण से होनी वाली मौतों को कम करना है ।
  • इस योजना के जरिए भारत के नागरिकों को साफ जल सुनिश्चित कराना है ।
  • इस योजना का उद्देश्य सूखे के समय लोगो को साफ और जरूरत का पानी पहुंचाना ताकि लोग बीमार न हो पाए ।
  • डायरिया जैसी बीमारी से मरने वाले लोगो की मृत्यु दर कम करना है ।
  • इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार भारत के नागरिकों को साफ जल मुहैया कराएगी ।
  • ग्रामीण स्तर पर पानी की होने वाली समस्या को दूर करना है ।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बहुत दूर से पानी भर कर लाते है उनके लिए नलों में पानी या जल उपलब्ध कराना है ।

विमर्श पोर्टल 2023 : अब दिव्यांग लोग भी इस पोर्टल से best पढ़ाई कर सकते है

Vridha Pension yojana 2023 : वृद्धा पेंशन योजना का लाभ , पात्रता , प्रक्रिया ( Best

जल जीवन मिशन के क्या क्या लाभ है ?

  • इस योजना से लोगो को साफ और प्रतिदिन पानी प्राप्त हो सकेगा ।
  • इससे लोगो का स्वास्थ्य पानी की वजह से नही बिगड़ेगा और उनको स्वास्थ्य में रुपए नही खर्च करने पड़ेंगे ।
  • इससे डायरिया , पेचिस जैसी बीमारियो से बचा जा सकेगा ।
  • इससे लोगो को अपने घर से दूर जल लेने के लिए नही जाना पड़ेगा ।
  • इससे प्रत्येक घर में नल की सुविधा दी जाएगी ।
  • इससे घरेलू कार्यों में प्रयोग होने वाला पानी साफ सुथरा रहेगा जिससे लोग कम बीमार पड़ेंगे ।
  • इससे देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और देश का विकास होगा ।
  • इससे दैनिक क्रियाकलापों में भारत के नागरिकों को खास तौर पर ग्रामीण जन को आसानी होगी और दूसरो पर निर्भर नही रहना पड़ेगा ।
  • इस योजना का बजट 3.60 लाख करोड़ है जिससे 50 करोड़ परिवारों में हर घर में नल का सपना पूरा होगा ।

Jal jeevan mission yojana

जल जीवन मिशन योजना में कितना रुपए खर्चा होगा ?

इस योजना को केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिल कर चलाएंगी इसमें कुछ हिस्सा केंद्र का और कुछ हिस्सा राज्य का होगा । 2022 – 2023 के बजट में केंद्र सरकार ने इस योजना में 48 करोड़ 708 लाख रुपए खर्च किए और राज्य को 35 करोड़ 292 लाख रुपए खर्च करने को कहे जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सके । इस योजना का कुल बजट 3.60 लाख करोड़ है जिसे केंद्र और राज्य सरकार मिलकर खर्च करेगी । पहाड़ी क्षेत्रों में जैसे हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड , N–E के हिस्सो मे केंद्र सरकार 90:10 का अनुपात ले कर खर्च करेगी यानि 90 % केंद्र इसमें रुपए खर्च करेगी और 10 % राज्य सरकार बकाया सभी जगह 50–50 की हिस्सेदारी होगी ।

MP ration card list : अगस्त 2023 में मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड की लिस्ट हुई जारी जल्दी देखें ( BEST )

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना मध्यप्रदेश : 2023 के लिए ऐसे आवेदन करें , प्रक्रिया , best तरीका फॉर्म भरने का और अपनी धनराशि ऐसे देखे

क्या जल जीवन मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में भी चालू है ?

जी , हां ग्रामीण क्षेत्रों में इसका संचालन ग्राम जल स्वच्छता समिति एवं ग्राम पंचायत की उप समिति के द्वारा किया जायेगा । ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 16 करोड़ परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा जिससे उनको अब घर के बाहर जल भरने नही जाना पड़ेगा और आसानी से वह दैनिक क्रियाकलाप कर सकेंगे । इससे महिलाओ को काफी राहत मिलेगी क्यूंकि अधिकांश घरों में जल आदि की व्यवस्था महिला ही करती थी वह घर के बाहर जाकर तालाबों या सार्वजनिक हैंडपंप से पानी भर कर घर लाती थी जिससे उनको प्रतिदिन बहुत मेहनत करनी पड़ती थीं लेकिन इस योजना से हर घर में नल लग जायेगा और पाइप लाइन की मदद से इसमें पानी आयेगा जिससे महिलाए आसानी से पानी का उपयोग कर सकेंगी और उनको घर के बाहर नही जाना पड़ेगा ।

Jal jeevan mission yojana

क्या जल जीवन मिशन का लाभ शहरों में भी मिलेगा ?

जी , हां इसका लाभ शहरी क्षेत्र में भी मिलेगा शहरों गरीब वर्ग के लोगो के पास आज भी पानी की समस्या है और जिनके पास पानी आ रहा है वह प्रदूषित पानी है जिससे लोगो की मृत्यु हो रही है इन सबसे बचने के लिए सरकार ने यह योजना बनाई है ताकि शहरी क्षेत्र में हो रहे जल प्रदूषण से पीने का साफ पानी लोगो तक आसानी से प्राप्त हो सके । इस योजना में नल का कनेक्शन तो जोड़ा ही जायेगा साथ में सीवेज लाइन को घर से जोड़ा जाएगा ताकि जो पानी बर्बाद हो रहा है उसका ट्रीटमेंट करके उसको फिर से इस्तमाल कर सके क्योंकि शहरी क्षेत्रों में पानी की समस्या दिन पे दिन बडेगी न कि घटेगी इसलिए व्यय पानी का फिर से इस्तमाल बहुत जरूरी है इसलिए हर घर को सीवेज लाइन से जोड़ा जाएगा और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में इसका ट्रीटमेंट किया जायेगा ।

अधिक जानकारी के लिए इसे पड़े –

https://jaljeevanmission.gov.in/

यह भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है जिसमे इस योजना के बारे में दिया गया है ।

पता:–

Office of Mission Director

National Jal Jeevan Mission (NJJM)

Department Of Drinking Water And Sanitation

Ministry Of Jal Shakti

4th Floor, Pandit Deendayal Antyodaya Bhawan, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003

Phone number :- 011-24362705

Fax number:- 011-24361062

Email :- njjm.ddws@gov.in

Leave a Comment