विमर्श पोर्टल 2023 : अब दिव्यांग लोग भी इस पोर्टल से best पढ़ाई कर सकते है

विमर्श पोर्टल 2023 , विमर्श पोर्टल , vimarsh portal , मध्य प्रदेश विमर्श , MP vimarsh portal , शैक्षणिक कैलेंडर , अतिथि विशेष शिक्षक , परीक्षा संबंधी सामाग्री , व्यवसायिक पाठ्यक्रम , NCERT पाठ्यपुस्तक ऑडियो संस्करण दिव्यंगो के लिए , विमर्श पोर्टल मध्य प्रदेश , विमर्श प्रक्रिया , लाभ , उद्देश्य

विमर्श पोर्टल की शुरुवात मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए की थी की अगर covid जैसी स्थिति अगर कभी बने तो बच्चो की शिक्षा पर कोई असर न पड़े । इस पोर्टल की मदद से शिक्षक और छात्र दोनों के विकास में मदद करेगा ।आज कल ऑनलाइन शिक्षा का चलन ज्यादा है जबकि ऑफलाइन शिक्षा का चलन कम है यह सब covid के बाद शुरू हुआ है इसको देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने स्टूडेंट यानी छात्रों की उन्नत शिक्षा और स्टूडेंट और अध्यापक रिलेशन आदि को बढ़ाने के उद्देश्य से इस पोर्टल का निर्माण किया है इसके अंतर्गत आप अपने result तथा पुस्तकों की pdf तथा ऑनलाइन एजुकेशन यानी शिक्षा ले सकते है इससे राज्य में शिक्षा और जागरूकता बढ़ेगी और राज्य का नाम रोशन होगा । आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे इस पोर्टल का प्रयोग कर अपनी शिक्षा में इसका लाभ उठा सकते है और कैसे आपकी शिक्षा अन्य विद्यार्थियों से अलग होगी जो इस पोर्टल का प्रयोग नही कर रहे है । यह पोर्टल का प्रयोग कर आप जल्द से जल्द किसी नई चीज को सीखेंगे और नए नए विषय के विशेषज्ञ से जुड़ पायेंगे

विमर्श पोर्टल क्या है ?

मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल एक ऑनलाइन शिक्षा के लिए बनाया गया पोर्टल है जिसे मध्य प्रदेश में लोक शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित किया जाता है । यह पोर्टल छात्रों और शिक्षकों को शिक्षा में मदद के साथ साथ यह covid जैसी आपदा के समय शिक्षा बनी रही के उद्देश्य से बनाया गया है ।इस पोर्टल की मदद से आप कई प्रकार के लाभ उठा सकते है जैसे कि आप किसी भी साल का प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है आप पाठ्यक्रम में शिक्षक से जुड़ सकते है आप वीडियो एजुकेशन ले सकते है आदि लाभ आप उठा सकते है ।इस पोर्टल को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पोर्टल (आरएमएसए पोर्टल) भी कहा जाता है। यह पोर्टल मध्य प्रदेश राज्य में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को आसानी से शिक्षा उपलब्ध कराता है ।

विमर्श पोर्टल 2023 –2024 शैक्षणिक कैलेंडर 

विमर्श पोर्टल 2023

  • आपको इसमें सबसे ऊपर शैक्षणिक कैलेंडर 2023 – 2024 का विकल्प नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद वह डाउनलोड हो जाएगा ।
  • इससे आप सरकार का साल भर का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते है कि किस दिन बच्चे क्या पढ़ेंगे ।
  • अगर आप सीधे कैलेंडर यहां से डाउनलोड करना चाहते है तो यहां क्लिक करें ।
  • https://www.vimarsh.mp.gov.in/files/Calendar-2023-24.pdf
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आप शैक्षणिक कैलेंडर डाउनलोड कर लेंगे ।

विमर्श पोर्टल 2023

MP Vimarsh Portal | मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए विमर्श पोर्टल 2023 | vimarsh potal download all syllabus | download vimarsh potal bridge course

Vridha Pension yojana 2023 : वृद्धा पेंशन योजना का लाभ , पात्रता , प्रक्रिया ( Best

विमर्श पोर्टल में अतिथि विशेष शिक्षक

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • इसमें आपको सबसे पहले एक होम पेज खुलेगा । जिस में आपको जाना है ।

विमर्श पोर्टल 2023

  • इसमें ऊपर की तरफ एक विकल्प नजर आएगा ।
  • जिसमे अतिथि विशेष शिक्षक के लिए यहाँ क्लिक करें का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा ।

विमर्श पोर्टल 2023

  • इस पेज में आपको दो विकल्प नजर आयेंगे पहला डाउनलोड circular और दूसरा डाउनलोड instructions इनमे से आप किसी पर भी क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं ।
  • इसके बाद अगर आप अतिथि शिक्षक की विशेष लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो आपको लेफ्ट कॉर्नर में अतिथि विशेष शिक्षक लिस्ट का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करे ।

विमर्श पोर्टल 2023

  • इस पर क्लिक करते ही आपको इसमें दो विकल्प नजर आयेंगे ।
  • पहला डाउनलोड ब्लॉक wise list और दूसरा डाउनलोड school wise list इसमें से किसी पर भी आप क्लिक करके अथिति विशेष शिक्षक की लिस्ट डाउनलोड कर सकते है ।

MP ration card list : अगस्त 2023 में मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड की लिस्ट हुई जारी जल्दी देखें ( BEST )

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना मध्यप्रदेश : 2023 के लिए ऐसे आवेदन करें , प्रक्रिया , best तरीका फॉर्म भरने का और अपनी धनराशि ऐसे देखे

विमर्श पोर्टल में परीक्षा संबंधी सामाग्री कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज में आपको परीक्षा सम्बंधित सामग्री के लिए यहाँ क्लिक करें का विकल्प नजर आएगा ।
  • इस पर क्लिक करें इसके बाद एक पेज और खुलेगा ।
  • इसमें आप class और subject डाले।

विमर्श पोर्टल 2023

  • आपको जो भी क्लास और विषय से संबंधित जानकारी चाहिए उस पर क्लिक कर दे ।

विमर्श पोर्टल में दिव्यांग छात्रों के लिए ऑडियो फाइल कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • होम पेज में आपको NCERT आधारित पाठ्यपुस्तकों के ऑडियो संस्करण
  • (दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए)  का विकल्प नजर आएगा ।
  • इस पर क्लिक करे ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा ।

विमर्श पोर्टल 2023

  • जिसमे सभी क्लास दी गई होंगी जो भी क्लास डाउनलोड करना चाहते हो तो उस पर क्लिक करे और उसको डाउनलोड करें ।

विमर्श पोर्टल से व्यवसायिक पाठ्यक्रम की पुस्तके कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इसके बाद आप व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पुस्तकें डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें  विकल्प पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा ।

विमर्श पोर्टल 2023

  • इसमें आपको क्लास , ट्रेड और textbook या करिकुलर आदि ऑप्शन भरने होंगे जिसके बाद आपके सामने उससे संबंधित जानकारी आ जायेगी ।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें –

पता :- Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan M.P.,Directorate Of Public Insrtuction Gautam Nagar Near Chetak Bridge Bhopal-462023,

नंबर:- 0755-4902266

FAQ:-

विमर्श पोर्टल क्या है ?

विमर्श पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के लिए एक वेबसाइट है जिसमे छात्रों को अपने पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी , पुस्तके तथा शिक्षक से जुड़ने का मौका मिलेगा ।

विमर्श पोर्टल किस राज्य से संबंधित हैं ?

विमर्श पोर्टल मध्य प्रदेश राज्य से संबधित है ।

क्या विमर्श पोर्टल में दिव्यांग लोग ऑडियो फाइल डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी , हां दिव्यांग छात्र भी इस पोर्टल से संबधित जानकारी और पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं ।

विमर्श पोर्टल पर अपना रिजल्ट कैसे देखें?

इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी ।

  • सबसे पहले आप विमर्श पोर्टल पर जाए ।
  • इसके बाद आप 9 वीं और 11 वीं के रिजल्ट पर जाए उस पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आप अपना जिला और स्कूल चुने ।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जायेगा ।

 

Leave a Comment