MP free laptop yojana 2023 , मध्य प्रदेश सरकार दे रही है फ्री में लैपटॉप जल्द करें आवेदन , MP की फ्री लैपटॉप योजना

MP free laptop yojana 2023 , free laptop form , mp yojna , mp scholarship , laptop yojna free mp , 25000 laptop yojna , पात्रता , योग्यता , मेधावी छात्र , लैपटॉप फ्री योजना , मध्य प्रदेश

MP free laptop yojana के तहत सरकार मेधावी छात्रों को लैपटॉप प्रदान कर रही है है इस योजना के तहत जो भी छात्र 12 वीं में मेधावी है उनको लैपटॉप खरीदने में सरकार 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद करेगी । आप अगर मेधावी छात्र है तो इसका लाभ उठा सकते है इसके लिए आपको हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा जिसमे हम बताएंगे की कैसे आप इस योजना की मदद से लैपटॉप खरीद सकते है ।

Table of Contents

MP free laptop yojana 2023

यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू एक महत्वकांशी योजना है जिसके तहत छात्र को लैपटॉप खरीदने में सरकार मदद करेगी इसके तहत मध्य प्रदेश सरकार 25000 रुपए की मदद करके लैपटॉप खरीदने में आर्थिक मदद करेगी । इसके लिए क्या पात्रता है क्या योग्यता होनी चाहिए हम कैसे इसमें अप्लाई कर सकते है और कैसे इसका लाभ उठा सकते है आदि सभी बातो की जानकारी हम आगे आपको देंगे की कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते है । इसके लिए आपको ध्यान से हमारा पूरा ब्लॉग अच्छे से पढ़ना होगा ताकि फॉर्म भरते समय कोई गलती न हो जाए वरना आप इस योजना का लाभ नही उठा पाएंगे ।

योजना से संबंधित जानकारी

योजना का नाम MP फ्री लैपटॉप योजना
कब से शुरू 2023 से
कहां शुरू मध्य प्रदेश में
उद्देश्य मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने में मदद करना
लाभार्थी मध्य प्रदेश के 12 वीं पास छात्र
क्या मिलेगा 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद
ऑफिशियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/

मध्य प्रदेश laptop योजना 2023 का उद्देश्य क्या है ?

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना का उद्देश्य है कि छात्रों को लैपटॉप दिलाने में आर्थिक मदद करना जो छात्र 12 वीं में अच्छे नंबर लाकर उत्तीर्ण हुए है उनको सरकार 25000 रुपए की आर्थिक मदद करेगी जिससे वह लैपटॉप ले सके और यह लैपटॉप उनको उच्च शिक्षा मदद करेगा इसके जरिए वह मेधावी छात्र आगे जाकर अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे पाएंगे ।

इसे भी पढ़ें –

MP Vimarsh Portal | मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए विमर्श पोर्टल 2023 | vimarsh potal download all syllabus | download vimarsh potal bridge course

  1. दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना 2023 , deendayal antyodaya Rasoi Yojana MP 2023

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2023 का लाभ 

इस योजना के कई प्रकार के लाभ है जो इस प्रकार नीचे दिए गए है –

  • इस योजना के तहत 12 वीं के मेधावी छात्र इसका लाभ उठा पाएंगे वह इसके तहत 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद सरकार से ले सकते है ।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ मेधावी छात्र जो पढ़ने में अच्छे है सिर्फ वही ले पाएंगे ।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ माध्यमिक शिक्षा मंडल के छात्र ही इसका लाभ उठा पाएंगे ।
  • क्लास 12 में जिन छात्रों के 85 % से अधिक नंबर है वह इसका लाभ उठा पाएंगे 
  • इससे छात्र लैपटॉप पाकर ऑनलाइन शिक्षा कर सकेंगे जो उनको आजीविका कमाने में मदद करेगा ।
  • लैपटॉप प्राप्त होने से उनके सामने रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे जिनकी मदद से वह इसका लाभ उठा पाएंगे ।
  • इस योजना से छात्रों में प्रतिस्पर्धा जागेगी और अच्छे नंबर लाने की कोशिश करेंगे ।
  • उनको एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा जो यह बताएगा कि वह छात्र मेधावी है ।
  • इस योजना घोषणा मुख्यमंत्री ने twitter के माध्यम से की थी ।
  • इस योजना से राज्य में शिक्षा का अवसर बढ़ेंगा और छात्र अच्छे नंबर लायेंगे।

इसे भी पढ़े –

MP pratibha Kiran yojana 2023

Deendayal Antyodaya Upchar Yojana 2023 : मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना

MP लैपटॉप योजना 2023 के लिए पात्रता या योग्यता 

इस योजना के लिए निम्न लोग पात्र है जो इस प्रकार है – 

  • छात्र या छात्रा मध्य प्रदेश का नागरिक हो ।
  • इस योजना के लिए वही छात्र पात्र होंगे जिन्होंने सरकारी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है ।
  • उनके पिता की वार्षिक आय 60 हजार रुपए से कम होनी चाहिए ।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए sc/st के छात्र को 75%  नंबर लाने होंगे जबकि जनरल के लोगो को 85% नंबर लाने होंगे ।
  • छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल का छात्र हो ।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अच्छे नंबर लाने होंगे ।

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी है जो इस प्रकार हैं –

  • छात्र का आधार कार्ड हो
  • छात्र का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र हो
  • 12वीं की मार्कशीट
  • पिता का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • एक बैंक अकाउंट हो जिसमें रुपए आ सके 
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो हो ।

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2023 का प्रोसेस क्या है इसमें कैसे एप्लाई करें ?

पात्रता कैसे देखें –

  • सबसे पहले छात्र को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है 
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा 

MP free laptop yojana

  • इस पेज पर शिक्षा पोर्टल का लिंक दिखेगा
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लैपटॉप का लिंक दिखेगा
  • आपको इस लैपटॉप की लिंक पर क्लिक करना है
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पात्रता जानने का विकल्प आयेगा 
  • आप उस पर क्लिक करें।

MP free laptop yojana

  • इसके बाद आपको 12 वीं का रोल नंबर डालना है
  • इसके बाद आपकी पात्रता खुल जायेगी ।

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2023 में account number कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । 
  • आपको अब शिक्षा पोर्टल पर जाना होगा 
  • फिर आपको लैपटॉप वाली लिंक पर क्लिक करना होगा 

MP free laptop yojana

  • इसके बाद आपको पात्रता जाने का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद अकाउंट नंबर पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपको अपना 12 वीं का रोल नंबर डालना होगा 
  • इसके बाद आपके सामने अकाउंट नंबर खुल जायेगा 

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2023 में भुगतान की स्थिति कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । 
  • इसके बाद आपको ई भुगतान की स्थिति देखे लिंक पर क्लिक करना होगा 

MP free laptop yojana

  • इसके बाद रोल नंबर डाले
  • इसके बाद आपके सामने भुगतान की स्थिति खुल जायेगी ।

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2023 में शिकायत कैसे करें ? 

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं 

MP free laptop yojana

  • उसके बाद आप लैपटॉप डिलीवरी लिंक पर क्लिक करना हैं ।
  • इसके बाद कंप्लेंट का ऑप्शन आयेगा ।
  • इसके बाद रजिस्टर ए ग्रीवेंस पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आप complaint कर सकते है ।

MP लैपटॉप पर के लिए किससे संपर्क कर –

Laptop Cell/ हेल्पलाइन नंबर

Directorate of Public Instructions

Gautam Nagar, Bhopal

Help Line Number/ हेल्पलाइन नंबर: 0755-2600115

Email/ ईमेल: shikshaportal@mp.gov.in

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें –

http://shikshaportal.mp.gov.in/Laptop/Default.aspx

FAQ:-

Q : लैपटॉप के लिए रुपए कब मिलेंगे?

Ans : 26 जुलाई 2023 को खाते में रुपए आयेंगे

Q : मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2023 के तहत कितनी आर्थिक सहायता मिलेगी?

Ans : ₹25000 रुपए मात्र 

Q : MP लैपटॉप योजना 2023  का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 0755-2600115 यह टोल फ्री नंबर है ।

Q : MP फ्री लैपटॉप योजना 2023 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : educationportal.mp.gov.in सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है ।

Q : मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना का फायदा कौन ले सकता है?

Ans : मध्य प्रदेश के वे छात्र जिनके 12 वीं में 85% नंबर आए है ।

Leave a Comment