mp online registration | login , mp online खोलने की best प्रक्रिया 2023

mp online registration , mp online result, mp online near me , mp online admit card , mp online portal , mp online bill , mp online login , mp online vehicle registration , mp online , mp online tender , mp online process , mp online 2023 , mp online kya hai , mp online

Mp online 2023 

MP online मध्य प्रदेश की 1 योजनाएं जिसके तहत मध्य प्रदेश के नागरिक मध्यप्रदेश में आने वाले योजना तथा मध्य प्रदेश में आने वाले रोजगार आदि में रजिस्ट्रेशन एमपी ऑनलाइन के तहत करा सकते हैं एमपी ऑनलाइन एक पोर्टल है जिसके तहत मध्य प्रदेश के नागरिक मध्यप्रदेश में आने वाले किसी प्रकार के फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं । यह योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई योजनाएं इस योजना में आप किसी भी तरह का ऑनलाइन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं इसकी दुकानें मध्यप्रदेश में जगह-जगह खुली हैं जिससे आप आसानी से इस तक पहुंच सकते हैं । आज हम आज हम सीखेंगे के कैसे हम एमपी ऑनलाइन में लॉगइन और रजिस्ट्रेशन तथा MP ONLINE KIOSK  उसका के बारे में जानेंगे ।

MP ONLINE क्या है ?

मध्य प्रदेश सरकार ने सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन करने के लिए एमपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को बनाया है । एमपी ऑनलाइन के तहत किसी भी प्रकार के फॉर्म को भरने के लिए हम एमपी ऑनलाइन के जरिए ही उन फॉर्म को भर सकते हैं मध्य प्रदेश के नागरिक एमपी जारी किसी भी योजना का लाभ घर बैठे बैठे एमपी ऑनलाइन के जरिए उठा सकते हैं ।  एमपी ऑनलाइन पोर्टल जिसके माध्यम से एडमिट कार्ड , परिणाम , सरकारी योजना एवम अन्य सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं । mp online भ्रष्टाचार को कम और ई गवर्नेंस को बढावा देता है ।

MP ONLINE का उद्देश्य क्या है ?

  • Mp online भ्रष्टाचार कम करने के लिए लाया गया है । इसके जरिए किसी भी तरह का फॉर्म हम ऑनलाइन भर सकते है हम कोई भी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन भर सकते है जिससे भ्रष्टाचार कम होगा और देश में आर्थिक विकास बढ़ेगा ।
  • Mp online का उद्देश्य मध्य प्रदेश के नागरिकों को सरकारी सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर आना है ।
  • Mp online का उद्देश्य मध्य प्रदेश के नागरिकों को घर बैठे बैठे सरकार तक पहुंच बनाना है ।

Mukhyamantri bal ashirwad yojana 2023 | बाल आशीर्वाद योजना में बच्चों को मिलेंगे 5000 रुपए

MP ONLINE का लाभ क्या है ?

  • एमपी ऑनलाइन भ्रष्टाचार को कम करता है तथा ई गवर्नेंस को बढ़ावा देता है ।
  • इसके तहत सरकारी फॉर्म रिजल्ट एडमिट कार्ड आदि सभी सरकारी सेवाएं mp online shop में जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • यह मध्य प्रदेश की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश के नागरिकों को मध्य प्रदेश की सरकारी सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराना है ।
  • इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार कम होगा तथा मध्य प्रदेश के नागरिकों को एमपी ऑनलाइन के जरिए रोजगार प्रदान होगा इसलिए एमपी ऑनलाइन लोगों को दो तरह से फायदा देता है पहले तो उनको रोजगार प्रदान करता है और दूसरा मध्य प्रदेश के नागरिकों को मध्य प्रदेश की सरकारी सेवा उपलब्ध कराता है ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 में 29 ट्रेन 2 अगस्त 2023 से फिर से यात्रा कराएंगी

MP ONLINE में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • Mp online me रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले mp online की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । जो नीचे दी गई है ।
  • https://mponline.gov.in/portal/index.aspx
  • इसमें जानें के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा ।
  • जिसमे ऊपर की तरफ दाई ओर कियोस्क के लिए आवेदन का ऑप्शन आयेगा जिसमे आपको क्लिक करना है ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा ।

mp online registration

  • जिसमे आपको सभी जानकारी भरनी है । तथा इससे आपको username और password प्राप्त हो जायेगा ।
  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा ।

Pradhanmantri gramin awas yojana 2023 | जल्दी देखे ग्रामीण आवास योजना में अपना नाम , best way to search and apply

MP ONLINE में लॉगिन कैसे करें ?

  • पहले आपको एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमें ऊपर दाएं तरफ लॉगिन का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है ।
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपसे यूजर आईडी पासवर्ड तथा कैसा पूछा जाएगा साथ ही इसमें आपको पूछा जाएगा कि उपयोगकर्ता का प्रकार  क्या है इसमें आपको चार विकल्प मिलेंगे ।

mp online registration

  • इनको भरने के बाद आपको सबमिट का बटन दबाना है ।
  • इसके बाद आप mp online में लॉगिन हो जायेंगे ।

किसान अनुदान योजना mp , कृषि उपकरण खरीदने में मिलेगी भारी छूट , सरकार दे रही है सब्सिडी 2023

MP ONLINE में दी जाने वाली मुख्य सेवाएं क्या है ?

  • Mp tiger डोनेशन
  • Mp नेशनल पार्क का टिकट
  • मध्य प्रदेश कर्मचारी मंडल द्वारा प्रवेश और भर्ती हेतु आवेदन
  • ऑनलाइन स्कूल मैनेजमेंट सिस्टम
  • Institute की ऑनलाइन सेवाएं

MP ONLINE में शिकायत कैसे दर्ज करें ?

  • सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • इसमें जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • इसमें आपको मेनू में जाना है
  • मेनू में क्लिक करते ही आपके सामने शिकायतें का ऑप्शन आयेगा ।
  • इस पर क्लिक करना है ।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन आयेंगे ।
  • नया लॉगिन बनाए , शिकायत दर्ज करे , शिकायत की स्थिति देखे ।
  • इसमें से आप शिकायत करे का ऑप्शन क्लिक करेंगे ।

mp online registration

  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना है जिसमे आपसे पूछा जायेगा आपको क्या और किसकी शिकायत करनी है ।
  • इसको भरने के बाद सबमिट का बटन दबा दे ।
  • आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो जायेगी ।
  • जल्द ही आपसे कोई अधिकारी वर्ग संपर्क करेगा ।

MP ONLINE में शिकायत की स्थिति कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • इसमें जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • इसमें आपको मेनू में जाना है
  • मेनू में क्लिक करते ही आपके सामने शिकायतें का ऑप्शन आयेगा ।
  • इस पर क्लिक करना है ।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन आयेंगे ।
  • इसमें से आप शिकायत की स्थिति पर क्लिक करेंगे ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना है ।
  • इसके बाद सबमिट का बटन दबा दे ।
  • आपकी शिकायत की स्थिति का पता चल जायेगा ।

MP ONLINE में संपर्क कैसे करें ?

कस्टमर केयर (9:30 AM – 07:30 PM )

0755-6720200

Mp online कार्यालय दूरभाष क्रमांक :

0755 6720222

कियोस्क संबंधी जानकारी हेतु

0755-6644830-832 

आधिकारिक वेबसाइट –

https://mponline.gov.in/

कार्यालय का पता 
कार्पोरेट कार्यालय
कार्यालय ब्लॉक ओ बी -14 से 17, 4th मंजिल,
डीबी सिटी कारपोरेट पार्क अरेरा हिल्स,
अपोज़िट जोन 1, एमपी नगर,
भोपाल एम.पी. – 462 011
डेवलपमेंट कार्यालय
3rd फ्लोर, स्टेट आईटी पार्क
अब्बास नगर नियर आरजीपीवी गांधी नगर
भोपाल 462033 दूरभाष : 0755 6720222
फैक्स : 0755 4019000

 

FAQ:-

MP online क्या है ?

Mp online मध्य प्रदेश सरकार का एक पोर्टल है जिसके जरिए आप मध्य प्रदेश में उपलब्ध सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते है ।

Mp online की शुरुवात कब हुई ?

Mp online की शुरुवात 2006 में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हुई ।

Mp online कितना कमाता है ?

Mp online wala एक महीने में 40–50 हजार रुपए कमा लेता है ।

एमपी ऑनलाइन खोलने में कितना खर्चा आता है ?

Mp online खोलने में आपको ग्रामीण क्षेत्र में 1000 रुपए और शहरी क्षेत्र में 3000 रुपए सरकार द्वारा लिए जाते है । इसके अलावा आपको एक दुकान लेनी पड़ेगी जिसका किराया आपके शहर के उपर डिपेंड करेगा ।

Leave a Comment