Abpas 3.0 portal : स्वचालित भवन योजना अनुमोदन प्रणाली ( BEST )

Abpas 3.0 portal : ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम , स्वचालित भवन योजना अनुमोदन प्रणाली , abpas 2.0 portal , एबीपीएएस 3.0 पोर्टल , ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम 2023 , स्वचालित भवन योजना अनुमोदन प्रणाली 2.0 , एबीपीएएस पोर्टल रजिस्ट्रेशन , ABPAS 3.0 पोर्टल , ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम मध्य प्रदेश , स्वचालित भवन योजना

Abpas पोर्टल की शुरुवात मध्य प्रदेश में की गई है इस योजना के 3.0 पोर्टल को अगले एक साल में विकसित किया जायेगा ताकि कोई भी नागरिक इस सुविधा का जल्द से जल्द फायदा ले सके इसके अंतर्गत किसी भी बिल्डिंग को बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और यह सिस्टम आपको ऑनलाइन इसकी स्वीकृति प्रदान करेगा जिससे नागरिक और सरकार दोनो का टाइम बचेगा  । इस योजना से यह सेवा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत आ जायेगी जिससे 30 दिन के अंदर आपको इस सेवा का जवाब किसी भी हालत में प्रदान हो जायेगा । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना की शुरुवात बहुत 2021 में की गई थी पर हाल ही में इसके abpas 3.0 पोर्टल को लॉन्च किया गया है जिससे इस योजना के अगले स्तर पर पहुंचा जा सके और नागरिकों को और भी कई सुविधाएं प्रदान की जा सके ।

Abpas 3.0 portal ( ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम 3.0 )

Abpas पोर्टल के माध्यम से आपकी अपनी बिल्डिंग या घर के नक्शे की जांच बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के होगी जिससे आपका बहुत सारा टाइम बचेगा और जल्द से जल्द इसका सॉल्यूशन प्राप्त हो जायेगा । इस योजना के abpas 3.0 पोर्टल को अगले एक साल में बना लिया जाएगा और यह योजना 2023 से 2030 तक के विकास को ऑनलाइन पोर्टल पर सुरक्षित रखेगी । जब तक इसका नया अपडेट नहीं आता । कैबिनेट ने इस पोर्टल को बनाने की मंजूरी दे दी है । अगले 6 वर्ष तक इसका संचालन और संधारण किया जायेगा । इस परियोजना का कुल समय 7 वर्ष का होगा । सरकार के इस पोर्टल से नागरिक सरकार द्वारा प्राप्त सेवा को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे । इसके लिए सरकार इस पोर्टल को बेहतर बनाने का निरंतर  प्रयास कर रही है । इस योजना का लाभ आप कैसे ले पाएंगे और किस तरह अपनी ड्राइंग को बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के अप्रूव्ड करा पाएंगे इन सभी की जानकारी हम आपको देंगे । इसके लिए आपको हमारा पूरा लेख पढ़ना होगा जिससे आपको इसके लाभ , उद्देश्य , प्रक्रिया आदि की जानकारी मिलेगी इसलिए हमसे जुड़े रहे ताकि आपको इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके और आपको इसमें कोई परेशानी न हो ।

Abpas 3.0 portal ka उद्देश्य क्या है ?

Abpas 3.0 portal
  • इस पोर्टल की मदद से सरकार आपकी बिल्डिंग और घर के नक्शे को बिना किसी मानवीय रोक के ऑटोमेटेड तरीके से पास करेगी जिससे आपको यह कार्य कराने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर नही मारने पड़ेंगे और जल्द से जल्द इसका परिणाम आपके पास प्राप्त हो जायेगा ।
  • इस योजना को बनाने के पीछे सरकार अपने सारे कामों को ऑनलाइन करना चाहती है । ताकि पारदर्शिता को बढ़ावा मिल सके ।
  • यह योजना लोक सेवा गारंटी अधिनियम को भी बढ़ावा देगी जिसकी मदद से नागरिक को 30 दिन के अंदर कार्य की गारंटी प्राप्त होगी जो नागरिक का समय बचाएगी । और उनको जल्द से जल्द कोई न कोई सोल्यूशन प्राप्त कराएगी ।

 

Abpas 3.0 portal के लाभ 

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अब भवन निर्माण को बनवाने की अनुमति स्वचालित भवन योजना अनुमोदन प्रणाली ( ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम ) के माध्यम से दी जाएगी जिसमे आपके नक्शे ( ड्राइंग ) की जांच बिना किसी रोकटोक के कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन तरीके से होगी इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा ।
  • इस पोर्टल की मदद से मध्य प्रदेश सरकार नागरिक सेवाओं और विभागीय कार्यों को डिजिटल माध्यम से करेगी ।
  • यह पोर्टल अगले कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जायेगा ।
  • यह योजना 2030 तक ऐसे ही चलती रहेगी जिससे नागरिक को बिना किस परेशानी के मदद मिलती रहेगी । अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 30 दिन में इसका परिणाम प्राप्त हो जायेगा ।

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023 में 3 हॉर्स पावर के best पंप मिलेंगे फ्री

Abpas 3.0 portal में आवेदन करने की पात्रता 

  • आवेदक मध्य प्रदेश का नागरिक होना चाहिए ।
  • आपके पास इंजीनियर द्वारा बनाया गया नक्शा होना चाहिए ।
  • जिस व्यक्ति के नाम घर या बिल्डिंग है वही व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है ।

लाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर Best तरीके से करे आवेदन

Abpas 3.0 portal के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • जमीन के कागज
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड अगर है तो
  • ड्राइंग ( नक्शा )

Devaranya scheme 2023 | देवारण्य योजना के माध्यम से किसानों की आय में होगी 5 गुना वृद्धि | औषधी की खेती करने का best तारिका देखें

Abpas 3.0 portal को आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

Abpas 3.0 portal

  • इसके बाद आपको इसमें रजिस्टर करना है ।
  • फिर आपसे नाम ,पिता का नाम , ड्राइंग , आदि की जानकारी और दस्तावेज ऑनलाइन जमा कराने होंगे ।
  • इसके बाद सबमिट का बटन दबाना होगा ।
  • इसके बाद आपका फॉर्म कंप्लीट हो जायेगा ।

मध्य प्रदेश की सभी मत्स्य योजना part 1 | सरकार देगी आपको तालाब बनाने के लिए रुपए , मत्स्य बीज और दुर्घटना बीमा वो भी फ्री में best

Note:- portal 3.0 अभी बन रहा है अगले दो महीने में इसका नया अपडेट आ जायेगा । जिससे आप आसानी से इसका लाभ और आसानी से ले सकते है ।

List of consultants in abpas 3.0 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • इसके बाद आपको List of consultants का विकल्प नजर आएगा ।
  • उस पर क्लिक करना है ।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक लिस्ट खुल कर आ जायेगी ।

List of consultants

Abpas 3.0 portal

Abpas पोर्टल में SLA timeline कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • इसके बाद होम पेज में आपके सामने एक ऑप्शन आयेगा जिस पर लिखा होगा sla timeline उस पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जायेगी ।

Abpas 3.0 portal

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें –

मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट 

FAQ:-

प्रश्न: Abpas का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर: abpas का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम है ।

प्रश्न: Abpas 3.0 पोर्टल क्या है ?

उत्तर: यह पोर्टल किसी घर या बिल्डिंग के ड्राइंग या नक्शे को बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के कंप्यूटर द्वारा ऑटोमेटेड तरीके से पास करता है ।

प्रश्न: Abpas 3.0 पोर्टल में कितना समय लगता हैं ?

उत्तर: इस पोर्टल की मदद से आपको 30 दिन के अंदर आपको सेवा देने का वादा किया जायेगा ।

प्रश्न: ABPAS 3.0 portal किस राज्य ने शुरू किया है ?

उत्तर: abpas पोर्टल मध्य प्रदेश राज्य में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत पास हुआ है इस पोर्टल का नया अपडेट जल्द ही लागू कर दिया जाएगा ।

Leave a Comment