Pradhanmantri jan aarogya yojana | आयुष्मान योजना में 1500 रुपए देने पर मिलेंगे 5 लाख रुपए ( BEST )

Pradhanmantri jan aarogya yojana : प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना , आयुष्मान कार्ड आयुष्मान योजना , pm जन आरोग्य योजना , आयुष्मान कार्ड के फायदे , जन आरोग्य योजना का उद्देश्य , पीएम आरोग्य योजना , प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ , 5 लाख का बीमा , आयुष्मान पीवीसी कार्ड प्रशिक्षण , पीएम जय योजना , निरामयम योजना मध्य प्रदेश , आयुष्मान भव: अभियान , राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण , pvc आयुष्मान कार्ड डिलीवरी रिपोर्ट , 5 लाख तक का मुफ्त इलाज , आयुष्मान कार्ड वितरण योजना

आयुष्मान योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुवात साल 2018 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी । इस योजना के दो मुख्य उद्देश्य है पहला 10 करोड़ गरीब परिवार को हेल्थ बीमा से जोड़ना और दूसरा देश भर में 1 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना करना ताकि इस जगह गरीब वर्ग के लोगो का कम खर्च में इलाज हो सके । आयुष्मान योजना को बनाने के पीछे महंगे इलाज को कम करना और गरीब वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है । जिससे उनके साथ कभी भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो उनको इलाज के लिए किसी बाहरी स्त्रोत से रुपए उधार मांग कर इलाज नही करना पड़ेगा इससे 5 लाख तक का इलाज उनका मुफ्त रहेगा । आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए आपको इस योजना के बारे में सारी जानकारी जाननी होगी ताकि आप पता कर सके की आप इसके लिए पात्र है या नही । इसलिए हमारे पूरे लेख को अच्छे से पढ़े ।

Table of Contents

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( आयुष्मान योजना )

Pradhanmantri jan aarogya yojana

पीएम जय योजना को केंद्र सरकार ने शुरू किया है पर इसका क्रियान्वयन राज्य सरकारें करेगी  । मध्य प्रदेश में निरामायम योजना इसी के क्रियान्वयन के उद्देश्य से बनाई गई है जो इस योजना में समाहित है । भारत जैसे देश में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की बहुत आवश्यकता हैं क्योंकि पिछले कुछ दशकों में देश में प्रदूषण की मात्रा बढ़ी है जिससे नई नई बीमारियों जन्म हुआ हैं और इनके इलाज के लिए बहुत पैसा खर्च होता है जिसके लिए यह योजना जरूरी है । इस योजना में जिस व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड होगा या जो इसके लिए पात्र होगा उस व्यक्ति को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा । इस योजना में किसान वर्ग , असंगठित वर्ग के गरीब मजदूर , ग्रामीण और शहरी वर्ग के गरीब लोग इस योजना के लिए योग्य है आप चाहे तो इस योजना का लाभ ले सकते है ।

Pradhanmantri Jan aarogya yojana ( ayushman card yojana )

कब – 2018

किसने – केंद्र सरकार

संबंधित मंत्रालय – राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण

लाभार्थी – एनएफएसए के लाभार्थी , secc के लाभार्थी , संबल योजना के लाभार्थी , अन्य गरीब वर्ग

लाभ – 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://ayushmanbharat.mp.gov.in/

कोन कोन आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है ? ( पीएम जय योजना पात्रता )

आयुष्मान कार्ड के नियम
  • वे सभी परिवार जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है यानि NFSA ( नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट ) के सभी परिवार इस योजना के लिए पात्र है । इसमें ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्र के गरीब परिवार आयेंगे जिनको न्यूनतम राशि में राशन उपलब्ध कराया जाता है ।
  • वे व्यक्ति जिनके पास संबल कार्ड है या जो संबल योजना के तहत पात्र है या जिन्होंने इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है इसमें असंगठित वर्ग के मजदूर आयेंगे ।
  • SECC ( सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 ) के चिन्हित परिवार । 2011 की जनगणना में केंद्र सरकार ने गरीब परिवार को चिन्हित किया था वह सभी लोग इस योजना के पात्र होंगे । यानि स्वत: ( automatic ) समावेशित परिवार जिनकी संख्या 3,96,787 है । इसके अलावा secc में क्रमांक 1 से क्रमांक 7 तक ( क्रमांक 6 को छोड़कर ) जिनकी संख्या 63,943,22 है । इसके अलावा occupation आधारित शहरी परिवार जिनकी संख्या 15,90,672 है । इस प्रकार कुल SECC परिवारों की संख्या 83,81,782 हो जायेगी ।
  • इस योजना में कुल संभावित पात्र परिवार की संख्या 1.08 करोड़ है । जिनको इस योजना में लाभ दिए जाने का उद्देश्य रखा है ।
  • इस योजना में वे सभी लोग पात्र है जिनकी आय 3 लाख रुपए से कम है ।
  • इस योजना में 16 वर्ष से 59 वर्ष के नागरिक ही आवेदन कर सकते है ।

Abpas 3.0 portal : स्वचालित भवन योजना अनुमोदन प्रणाली ( BEST )

आयुष्मान कार्ड के लाभ 

  1. इस योजना में SECC के लाभार्थी को 60 % केंद्र सरकार और 40 % राज्य सरकार देगी इस प्रकार मध्य प्रदेश द्वारा लाभार्थी के इलाज में खर्च रुपए की पूरी राशि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वहन की जाएगी राज्य सरकार इस बात का ध्यान रखेंगी की योजना सुचारू रूप से चले ।
  2. आयुष्मान योजना को लागू करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के तहत दिन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा परिषद ( Deen Dayal Swasthya Suraksha Parishad ) का गठन 7 जुलाई 2018 को किया है । यह परिषद राज्य की हेल्थ एजेंसी के रूप में कार्य करेगी । ताकि इस योजना को अच्छे से लागू किया जा सके । इस परिषद को निरामयम परिषद भी कहा जाता है वर्तमान में “आई.ई.सी. ब्‍यूरो” , जय प्रकाश चिकित्‍सालय परिसर, भोपाल द्वारा इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया है ।
  3. इस दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा परिषद में 3 काउंसिल का गठन किया जायेगा । पहली सलाहकारी परिषद ( advisory council ) दूसरी गवर्निंग काउंसिल तीसरी कार्यकारी काउंसिल।
  4. आयुष्मान कार्ड का प्रीमियम 1500 रुपए प्रति वर्ष होगा ।
  5. इस योजना के तहत करीब 1500 बीमारियों को रखा गया है जिसके तहत आप इलाज करा सकते है ।
  6. यह कार्ड देश भर के 13000 से भी ज्यादा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के लिए मान्य है ।
  7. इस योजना को मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए विडाल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को इसका टेंडर दिया है पहले यह 2 वर्ष के लिए दिया जाएगा अगर कार्य सही रहा तो एक एक वर्ष करके इसका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा ।
  8. मध्य प्रदेश में 494 सरकारी अस्पताल और 528 प्राइवेट अस्पताल इस योजना के तहत आते है जिनमे यह कार्ड दिखाने पर आपका मुफ्त में इलाज होगा ।
  9. मध्य प्रदेश में 3 करोड़ 70 लाख आयुष्मान कार्ड बन चुके है ।
  10. अब तक मध्य प्रदेश में 31 लाख लोगो ने इसका फायदा उठा लिया है ।
  11. इस योजना में आपको प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जायेगा ।
  12. इस योजना में आपको अस्पताल में भर्ती होने से 7 दिन पहले की सारी जांचों , भोजन और डिसचार्ज होने के 10 दिन बाद तक चेकअप और दवाएं सब इसी में शामिल किया जायेगा ।

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023 में 3 हॉर्स पावर के best पंप मिलेंगे फ्री

आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है ?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • समग्र आईडी ( केवल मध्य प्रदेश में )
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो ( 3 फोटो )

लाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर Best तरीके से करे आवेदन

आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया क्या है ?

  • सबसे पहले आपको किसी कॉमन सर्विस सेंटर या लोक सेवा केन्द्र , यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र , चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज , आयुष्मान मित्र आदि में से किसी एक के पास जाना है ।
  • इनके पास जाने के बाद आपको अपने सारे दस्तावेज उनको दिखाने है वो आपको एक फॉर्म भरने को देंगे जिसको भरना है ।
  • इसके बाद एक समिति आपकी जांच करेगी अगर सारे दस्तावेज सही मिले तो आपका कार्ड बन जायेगा ।

Pradhanmantri jan aarogya yojana

Devaranya scheme 2023 | देवारण्य योजना के माध्यम से किसानों की आय में होगी 5 गुना वृद्धि | औषधी की खेती करने का best तारिका देखें

आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत कोन कोन सी बीमारियां आती है ?

इस योजना के अंतर्गत केंसर , डेंगू , कोरोना , ह्रदय रोग , गुर्दा रोग , कूल्हा प्रत्यारोपण , घुटना प्रत्यारोपण , मोतियाबिंद , मलेरिया , डायलेसिस , चिकनपोक्स , छोटी माता , बड़ी माता , टायफाइड , आंखो की बीमारी , किसी भी टाइप का कैंसर , सांस से संबंधित समस्या , आंख से संबंधित समस्या , ओर भी अन्य बीमारी आदि आती है । इन सभी बीमारियों का इलाज मुफ्त में सरकार द्वारा कराया जाएगा ।

आयुष्मान कार्ड से कोन कोन से हॉस्पिटल में इलाज होता है ?

आयुष्मान कार्ड से भारत के किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज हो सकता है इसके साथ ही चिन्हित प्राइवेट अस्पताल में भी इसका इलाज होता है जिसकी लिस्ट हर राज्य की अलग अलग है । जिसमे आपको 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा ।

आयुष्मान कार्ड में अपनी पात्रता जांचे 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • इसके बाद नीचे साइड आपको क्या मैं पात्र हूं का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें ।

Pradhanmantri jan aarogya yojana

  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमे लिखा होगा पात्रता जानने हेतु यहां क्लिक करें पर क्लिक करना है ।

Pradhanmantri jan aarogya yojana

  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी है उसके बाद सबमिट का बटन दबा देना है ।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा आप इसके लिए पात्र हो या नही ।

क्या सरकारी कर्मचारी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है ?

नही इस योजना में सरकारी कर्मचारी पात्र नहीं होंगे पर अटल आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड सरकारी कर्मचारियों के लिए है जिससे वह अपना और अपने परिवार का इलाज मुफ्त में करा सकते है । इसके लिए उनको अपने ऑफिस में संपर्क करना होगा ।

अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है –

https://ayushmanbharat.mp.gov.in/

FAQ:-

प्रश्न: पीएम जय योजना क्या है ?

उत्तर: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान कार्ड योजना या निरामयम योजना ये सब इसी के नाम है  । इस योजना में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा ।

प्रश्न: आयुष्मान योजना में कितने रुपए तक का इलाज मुफ्त है ?

उत्तर: आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त है ।

प्रश्न : आयुष्मान कार्ड या पीएम जन आरोग्य योजना की शुरुवात कब हुई ?

उत्तर: इस योजना की शुरुवात 2018 में केंद्र सरकार द्वारा की गई ।

प्रश्न: आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

उत्तर: आयुष्मान लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप अपने सेंटर जहां से अपने अपना फॉर्म भरवाया है वहां जा सकते है वह आपको अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर बताना है उसके बाद वह बता देंगे की आपका नाम आया है या नही ।

प्रश्न: आयुष्मान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर: 18002332085 ( आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश हेल्पलाइन ) 14555 ( आयुष्मान भारत हेल्पलाइन )

 

 

 

 

Leave a Comment