Energy storage hybrid pariyojana | 2023 में अब मध्य प्रदेश में मिलेगी मुफ्त बिजली ( best )

Energy storage hybrid pariyojana : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में इस योजना की शुरुवात की गई है इस योजना के तहत मुरैना स्थित सोलर प्लांट को 1400 मेगावाट को इसकी स्वीकृति प्राप्त हुई है । प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी COP – 26 में संकल्प लिया था जिसके अनुसार भारत में नवीकरणीय परियोजनाओं की क्षमता 500 गीगावट करनी है जिससे भारत देश ज्यादा से ज्यादा नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग करें ।

परंपरागत ऊर्जा के स्रोत कम से कम प्रयोग हो जिससे प्रदूषण भी कम होगा और धारणीय विकास को बढ़ावा मिलेगा । इस योजना को मध्य प्रदेश के कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी गई है ।

इस योजना में कहा गया है कि भारत जैसे देश को सौर ऊर्जा का विकास करना बहुत आवश्यक है क्योंकि भारत जैसे देश में सौर ऊर्जा की क्षमता बहुत अधिक है जिससे इसके उत्पादन से हम रिन्यूअल एनर्जी को बढ़ावा दे सकते है ।

Energy storage hybrid pariyojana

अभी मध्य प्रदेश में 3000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है पर इस योजना की मदद से 1400 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन मुरैना जिले में होने लगेगा जिससे मध्य प्रदेश की नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता में वृद्धि होगी ।

Energy storage hybrid pariyojana

यह एक प्रकार की महत्वकांक्षी योजना है जिससे भारत के सौर ऊर्जा सूचकांक में मध्य प्रदेश का स्थान बढ़ेगा और देश का विकास होगा । यह योजना राज्य के विकास के लिए और राज्य में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है । इसमें से 400 mw ऊर्जा MPPMCL द्वारा खरीदी जायेगी ।

इस परियोजना में सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश की मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम दोनो संयुक्त रूप से कार्य करेंगी ।

Energy storage hybrid pariyojana

Energy storage hybrid pariyojana का लाभ 

Energy storage hybrid pariyojana
  • इस योजना से किसान वर्ग को बिजली की आपूर्ति होती रहेगी । जिससे किसान आसानी से खेती करते रहेंगे । इससे बिजली की आपूर्ति होती रहेगी ।
  • इस योजना के माध्यम से हम बिजली की स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते है । जिसके माध्यम से हम बिजली का ज्यादा से ज्यादा निर्यात कर पाएंगे ।
  • इस हाइब्रिड योजना के दो फायदे है पहला की नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन होगा और दूसरा यह कि हम स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते है ।

आदिवासी जैविक खेती योजना : 2023 में सरकार द्वारा आपको मिलेंगे 1 करोड़ .. ( best )

Energy storage hybrid pariyojana का उद्देश्य 

  • इस योजना का उद्देश्य राज्य में गैर परंपरागत ऊर्जा का उत्पादन करना ।
  • इस योजना के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन करके उसका निर्यात बढ़ाना ।
  • ऊर्जा की बाजार दर कम करना ।
  • किसान समूह को 24 घंटे बिजली मुफ्त प्रदान करना ।
  • किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उत्पादन करना ।
  • देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना जिससे देश का विश्व में नाम होगा ।
  • सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ प्रत्येक समूह को मिलेगा ।

Pradhanmantri jan aarogya yojana | आयुष्मान योजना में 1500 रुपए देने पर मिलेंगे 5 लाख रुपए ( BEST )

Energy storage hybrid pariyojana में सरकार कितने रुपए खर्च करेगी ?

इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 400 करोड़ रुपए खर्च किए ताकि इस योजना का क्रियान्वयन हो सके इसकी मदद से बिजली उत्पादन को बढ़ाना है । सरकार द्वारा इस योजना को रीवा पावर प्लांट जैसी बडी उत्पादक यूनिट बनाना है ताकि मध्य प्रदेश में बिजली की कमी न हो । आज भी मध्य प्रदेश बिजली की आपूर्ति कोटा स्थित बिजली यूनिट से करता है मध्य प्रदेश की 40% ऊर्जा  राजस्थान से खरीदते है । ताकि बिजली की आपूर्ति कर सके ।

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023 में 3 हॉर्स पावर के best पंप मिलेंगे फ्री

Energy storage hybrid pariyojana का भविष्य 

आने वाले समय में बिजली का उत्पादन ओर बढ़ेगा साथ ही बढ़ती जनसंख्या और बढ़ती मंहगाई में बिजली के रेट की दर बढ़ रही है जिससे आम नागरिक पर बहुत लोड हो जाता है इन सब चीजों को देखने के बाद यही लगता है कि आने वाले समय में इस तरह से ऊर्जा उत्पादन करके हम बिजली के रेट को कम कर सकते है ।

Devaranya scheme 2023 | देवारण्य योजना के माध्यम से किसानों की आय में होगी 5 गुना वृद्धि | औषधी की खेती करने का best तारिका देखें

Energy storage hybrid pariyojana

एनर्जी स्टोरेज हाइब्रिड के बारे में ओर जानने के लिए इस पर क्लिक करें –

https://www.mdpi.com/2313-0105/9/1/29

Leave a Comment